लक्ष्मणगढ़ में युवाओं का अनशन समाप्त:गोचर भूमि से अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर दिया था धरना, तहसीलदार के आश्वासन पर माने
लक्ष्मणगढ़ में युवाओं का अनशन समाप्त:गोचर भूमि से अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर दिया था धरना, तहसीलदार के आश्वासन पर माने

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नैना शेखावत
लक्ष्मणगढ़ : लक्ष्मणगढ़ के बादूसर गांव में गोचर भूमि से अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर चल रहा धरना-प्रदर्शन शनिवार को समाप्त हो गया। शिवमठ धाम गाड़ोदा के महंत महावीर जति महाराज ने अनशनकारी युवाओं को जूस पिलाकर अनशन तुड़वाया। उपखंड के पांच युवा शुक्रवार से बादूसर गांव की गोचर भूमि पर अतिक्रमण के विरोध में उपखंड कार्यालय के सामने भूख हड़ताल पर बैठे थे। युवाओं का कहना था कि अतिक्रमण हटने तक वे अनशन जारी रखेंगे।

शनिवार को लक्ष्मणगढ़ तहसीलदार फारूक अली ने मौके पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों से मुलाकात की। उन्होंने बताया कि प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी है। तहसीलदार ने जानकारी दी कि 10 जुलाई को अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी किया गया है। इसमें 18 जुलाई तक जवाब मांगा गया है। निर्धारित समय के बाद प्रशासनिक कार्रवाई कर अतिक्रमण हटाया जाएगा।
प्रशासन के आश्वासन के बाद युवाओं ने अनशन समाप्त करने का निर्णय लिया। महंत महावीर जति महाराज की मौजूदगी में सभी अनशनकारियों को जूस पिलाकर अनशन समाप्त कराया गया।