खबर का असर : लीखवा गांव में जलदाय विभाग ने तत्काल की कार्रवाई
गड्ढे व खराब वॉल से परेशान मोहल्लेवासियों को मिली राहत

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : निरंजन सैन
पिलानी : पिलानी क्षेत्र के लीखवा गांव के वार्ड नंबर 8 में पिछले दो माह से सार्वजनिक बोरिंग के पास स्थित वॉल की खस्ता हालत और गहराते गड्ढे से स्थानीय निवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इस वॉल में नालियों का गंदा पानी भर जाता था, जिससे न सिर्फ दुर्गंध फैलती थी बल्कि मच्छरों और बीमारियों का खतरा भी बना रहता था।
ग्रामवासियों ने इस समस्या को लेकर कई बार जलदाय विभाग को अवगत कराया, लेकिन लापरवाही के चलते कोई समाधान नहीं निकला। थक-हार कर मोहल्लेवासियों ने जनमानस शेखावाटी न्यूज़ से संपर्क किया और अपनी समस्या साझा की।
जनमानस शेखावाटी न्यूज़ द्वारा प्रकाशित खबर का त्वरित असर हुआ और जलदाय विभाग की नींद टूटी। विभाग ने संज्ञान लेते हुए तत्परता से कार्रवाई की और न केवल खस्ताहाल वॉल को मरम्मत कर ठीक करवाया, बल्कि बोरिंग के पास बने तीन फीट से अधिक गहरे गड्ढे को भी भरवाया गया।
स्थानीय लोगों ने जनमानस शेखावाटी न्यूज़ का आभार व्यक्त किया, और मोहल्लेवासियों ने जलदाय विभाग से भविष्य में भी ऐसी समस्याओं के प्रति संवेदनशील रहने की उम्मीद की है।