[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

काजड़ा ग्राम में बोरिंग निर्माण के लिए हुआ भूमि पूजन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसूरजगढ़

काजड़ा ग्राम में बोरिंग निर्माण के लिए हुआ भूमि पूजन

काजड़ा ग्राम में बोरिंग निर्माण के लिए हुआ भूमि पूजन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : निरंजन सैन 

सूरजगढ़ : सूरजगढ़ उपखण्ड क्षेत्र की ग्राम पंचायत काजड़ा के वार्ड नंबर 2 में ट्यूबवेल निर्माण हेतु भूमि पूजन किया गया। सरपंच मंजू तंवर ने बताया कि वार्ड नंबर दो में ओपन वेल से वार्ड वासियों को जलापूर्ति हुआ करती थी। ओपन वेल ड्राई होने के कारण गत चार पांच माह से वार्ड वासियों को पानी के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।इस संबंध में काफी बार विभाग को सूचित किया गया लेकिन विभाग की कार्यवाही धीमी गति से चलने के कारण जलदाय विभाग जयपुर के उच्च अधिकारी माननीय केडी गुप्ता को जब पेयजल संकट के बारे में अवगत कराया गया तो अधिकारियों ने तत्परता दिखाते हुए नया बोरिंग स्वीकृत कर ग्रामवासियों को सौगात प्रदान की।

ग्राम पंचायत काजड़ा की जनता की ओर से विभाग के अधिकारियों व कार्मिकों को धन्यवाद ज्ञापित करते हैं तथा इसी के साथ ग्राम पंचायत में 4 ट्यूबवेल ड्राई हो चुके हैं उनका प्रस्ताव भी विभाग को भिजवाया जा चुका है आशा करते हैं कि जल्द ही उन लोगों के पेयजल संकट का भी समाधान होगा। नव स्वीकृत बोरिंग के लिए भूमि पूजन ठा.भीम सिंह शेखावत सपत्नी रोताश कंवर के द्वारा प. पुरुषोत्तम शर्मा के मंत्रोचारण व विधि विधान से किया गया।

इस अवसर पर कैलाश नागवान, भगवतीप्रसाद स्वामी, नथमल नागवान, सुमेर सिंह शेखावत, भरत नागवान, मांगेलाल सैनी, दलीप जांगिड़, प्रेम सिंह नायक, पवन जोशी, राजेश स्वामी, राजेश शर्मा, विनोद सोनी, मुकेश कुमावत, धीर सिंह नायक, राय सिंह शेखावत, अंकित नागवान, अनिल शर्मा, प्रताप सिंह तंवर, होशियार सिंह सिंगाठिया, अशोक कुमावत, धर्मेन्द्र सिंह शेखावत, अक्षय शर्मा, हिमांशु नागवान, अमित स्वामी, संजीव स्वामी, विनीत स्वामी, मंगना कंवर, मंजू जोशी, बिमला जोशी, कृषा नागवान सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Related Articles