[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

एसएफआई ने मोरारका कॉलेज प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन, प्रथम वर्ष दस्तावेज सत्यापन की तिथि बढ़ाने की मांग


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

एसएफआई ने मोरारका कॉलेज प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन, प्रथम वर्ष दस्तावेज सत्यापन की तिथि बढ़ाने की मांग

एसएफआई ने मोरारका कॉलेज प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन, प्रथम वर्ष दस्तावेज सत्यापन की तिथि बढ़ाने की मांग

झुंझुनू : स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) ने प्रथम वर्ष में प्रवेश ले रहे छात्रों के दस्तावेज सत्यापन की तिथि बढ़ाने की मांग को लेकर शुक्रवार को मोरारका महाविद्यालय के प्राचार्य को कॉलेज शिक्षा आयुक्त के नाम ज्ञापन सौंपा। छात्रसंघ महासचिव मोहम्मद साहिल कुरैशी ने बताया कि राज्य के सभी राजकीय महाविद्यालयों में दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया चल रही है, लेकिन तकनीकी दिक्कतों के चलते कई विद्यार्थी अभी तक सत्यापन नहीं करवा पाए हैं। छात्रसंघ अध्यक्ष कपिल चोपड़ा ने कहा कि विद्यार्थियों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए दस्तावेज सत्यापन की अंतिम तिथि को बढ़ाया जाए, जिससे वंचित छात्रों को भी अवसर मिल सके। इस मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष पंकज गुर्जर, पूर्व जिला अध्यक्ष अनीश धायल, कॉलेज कमेटी अध्यक्ष आकाश धनकड़, तहसील सचिव अमित शेखावत, तहसील अध्यक्ष आदिल भाटी, पिंटू सैनी, निजात चौधरी सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। छात्रों ने मांग पूरी नहीं होने की स्थिति में आंदोलन की चेतावनी भी दी है।

Related Articles