[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बंजर धरती करे पुकार, पौध लगाकर किया शृंगार, किशनगढ़ में भव्य पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
अजमेरकिशनगढ़टॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

बंजर धरती करे पुकार, पौध लगाकर किया शृंगार, किशनगढ़ में भव्य पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित

बंजर धरती करे पुकार, पौध लगाकर किया शृंगार, किशनगढ़ में भव्य पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित

किशनगढ़ : “पर्यावरण की पुकार-पौधा लगाकर बने पालनहार” संकल्पना को साकार करने के लिए एक प्रेरणादायी पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन सेंट्रल जीएसटी संभाग अजमेर ग्रामीण, सीए एसोसिएशन किशनगढ़ एवं महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय किशनगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में विद्यालय परिसर में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि किशनगढ़ विधायक विकास चौधरी रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में सेंट्रल जीएसटी अजमेर ग्रामीण के सहायक आयुक्त दयानंद राहड़, स्टेट जीएसटी किशनगढ़ की सहायक आयुक्त ललिता मीणा, ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रेमचंद अजमेरा, आयकर अधिकारी वैभव अग्रवाल, सीए एसोसिएशन संरक्षक मुकेश अग्रवाल, अध्यक्ष विवेक गर्ग तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहम्मद आबिद मंचासीन रहे। कार्यक्रम में सभी अतिथियों ने अपने हाथों से पौधारोपण कर उनके संरक्षण के लिए ट्री गार्ड पर अपना नाम अंकित किया।

विद्यालय परिवार द्वारा अतिथियों का स्वागत-सत्कार किया गया। जिसके पश्चात सभी अतिथियों ने विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण का महत्व समझाते हुए जागरूक किया। इस दौरान हुई बारिश में भीगते विद्यार्थियों को देखकर विधायक विकास चौधरी ने तत्काल ही विद्यालय परिसर में टीन शैड लगाने की घोषणा कर दी। साथ ही परिसर में स्थित बड़े गड्ढे एवं कचरा-स्थल की सफाई और भराव का आश्वासन भी उन्होंने मौके पर दिया। उन्होंने डॉ. भीमराव अंबेडकर को उद्धृत करते हुए शिक्षा के महत्व पर बल दिया और बताया कि अब तक वे दो दर्जन विद्यालयों में टीन शैड का निर्माण करवा चुके हैं।

विशिष्ट अतिथि दयानंद राहड़ ने वृक्षों को ‘परोपकारी शिक्षक’ बताते हुए कहा कि पेड़ न केवल भोजन उत्पन्न करते हैं, बल्कि जीवन का आधार भी हैं। उन्होंने “वृक्ष मित्र” राजेश (सेंट्रल जीएसटी निरीक्षक) के नेतृत्व में भविष्य में विद्यालय परिसर में 1000 पौधों से अर्बन फॉरेस्ट विकसित करने की घोषणा की। कार्यक्रम में स्टेट जीएसटी किशनगढ़ व आयकर विभाग किशनगढ़ के अधिकारियों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। सीए एसोसिएशन के सदस्य सीए मोहित जैन, सीए जीतेश कोठारी सहित अन्य सदस्यों ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, विद्यालय स्टाफ, विद्यार्थी, शाला प्रबंधन समिति के सदस्य व अधिकारीगण उपस्थित रहे। ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी अजमेरा ने शाला परिवार को इस प्रकार के सतत पर्यावरणीय आयोजनों के लिए प्रेरित किया। सीए संरक्षक मुकेश अग्रवाल ने पौधों की देखरेख के उपायों पर प्रकाश डाला। सावन के इस हरियाली पूर्ण दिन में इन्द्रदेव की वर्षा ने मानो इस पुनीत कार्य की स्वीकृति दे दी।

Related Articles