[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

क्रैच/फुलवारी में बच्चों के लिए मिल रही हैं बेहतरीन सुविधाएं


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

क्रैच/फुलवारी में बच्चों के लिए मिल रही हैं बेहतरीन सुविधाएं

क्रैच/फुलवारी में बच्चों के लिए मिल रही हैं बेहतरीन सुविधाएं

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान 

चूरू : जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा के निर्देशन में जिला प्रशासन तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के संयुक्त प्रयासों से जिला मुख्यालय पर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के मकान संख्या 3/80 में संचालित किए जा रहे क्रैच/फुलवारी (बच्चों की देखभाल करने के लिए) में बच्चों के लि बेहतरीन सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं।

आईसीडीएस उपनिदेशक डॉ नरेन्द्र शेखावत ने बताया कि क्रैच/फुलवारी में छोटे बच्चों के प्रवेश हेतु विभिन्न प्रकार की सुविधाएं प्रदान की जा रही है। क्रैच/फुलवारी में दो अनुभवी केयर टेकर व मेड द्वारा एक वर्ष से पांच वर्ष की आयु के छोटे बच्चों को रखने एवं देखभाल करने की उत्तम सुविधा प्रदान की जाती है। क्रैच/फुलवारी का समय प्रतिदिन सवेरे 08 बजे से सांय 4 बजे तक निर्धारित किया गया है।

उन्होंने बताया ​कि छोटे बच्चों को सोने/आराम करने हेतु गद्दे, बेडशीट, तकिया, कंबल, दरी, मॉस्किटो नेट्स तथा मूलभूत फर्नीचर आदि की सुविधाएं, खेलने के लिए झूले, स्लाइड्स, खिलौने तथा प्री-स्कूल गतिविधियों के लिए पीसीई किट जिसमें गुड़िया, गेंद, अंगूठी, चित्र पुस्तकें, कठपुतलिया, पेंटिंग और रंग भरने की सामग्री प्रदान की जाती हैं। बच्चों के लिए एलईडी टेलीविजन, फ्रिज, कूलर व इन्वर्टर लगे हुए है तथा बच्चों के दुध गरम करने के लिए इंडक्शन जैसी सुविधाएँ भी उपलब्ध है। इसी के साथ अभिभावकों के लिए सीसीटीवी कैमरे की सुविधा उपलब्ध है, जिससे वे मोबाईल के माध्यम से अपने बच्चे की गतिविधियां देख सकते है।

उन्होंने बताया कि क्रैच/ फुलवारी में कामकाजी महिला/अभिभावक, जिनके घर पर बच्चे की देखभाल करने वाला कोई अन्य नहीं हो, वह न्यूनतम मासिक शुल्क प्रदान कर अपने बच्चे को प्रवेश दिलवा सकते हैं। विस्तृत जानकारी हेतु महिला एवं बाल विकास कार्यालय, बाल विकास परियोजना अधिकारी के चूरू शहर कार्यालय में सम्पर्क किया जा सकता है।

Related Articles