[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने राजस्व अधिकारियों की बैठक में दिए निर्देश


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने राजस्व अधिकारियों की बैठक में दिए निर्देश

पारदर्शी व समयबद्ध ढंग से निस्तारित हों राजस्व प्रकरण : सुराणा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान 

चूरू : जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने शुक्रवार को जिला परिषद सभागार में राजस्व अधिकारियों की बैठक में राजस्व कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए। जिला कलक्टर सुराणा ने कहा कि राजस्व प्रकरण पारदर्शी व समयबद्ध ढंग से निस्तारित किए जाएं। राजस्व अधिकारी अपने विभागीय कार्यों में त्वरितता बरतें तथा नियमानुसार अपेक्षित कार्यवाही सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा कि अतिक्रमण, सीमाज्ञान, विभाजन, नामांतकरण आदि सहित राजस्व से जुड़े कार्यों के निस्तारण में तेजी लाएं। राजस्व न्यायालयों में लंबित प्रकरणों की नियमित मॉनिटरिंग करें तथा अपेक्षित जवाब भिजवाएं। उन्होंने कहा कि संपर्क पोर्टल, जनसुनवाई व मुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त परिवादों को समयबद्ध ढंग से संवेदनशीलता के साथ निस्तारित करें।

सुराणाा ने राजस्व परिवादों, न्यायालयों में विचाराधीन प्रकरणों, भू-रूपांतरण, भूमि अवाप्ति, भू-आवंटन, सतर्कता समिति में दर्ज प्रकरण, ऑनलाइन विभाजन, सीमाज्ञान आवेदन, पीएम किसान रजिस्ट्रेशन, ई-फाइल, राजस्व न्यायालय शाखा, मुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त प्रकरणों, पंजीयन में निर्धारित लक्ष्य प्राप्ति सहित राजस्व से जुड़े बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा कर अधिकारियों को समुचित निर्देश दिए।

एडीएम अर्पिता सोनी ने बैठक कार्यवाही का संचालन करते हुए दिशा-निर्देशों की समुचित पालना करने के निर्देश दिए। इस दौरान सुजानगढ़ एडीएम मंगलाराम पूनिया सहित समस्त उपखंड अधिकारी, तहसीलदार व राजस्व अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles