अल्पसंख्यक विभाग कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एम.डी.चोपदार अपनी जन्मभूमि पर पहली बार पहुंचे अध्यक्ष बनने के बाद
अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष एमडी चोपदार का झुंझुनूं में स्वागत:भाजपा सरकार पर साधा निशाना, जयपुर से झुंझुनूं तक रोड शो कर दिखाया शक्ति प्रदर्शन

झुंझुनूं : अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद एमडी चोपदार का गुरुवार को झुंझुनूं में जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया। जयपुर से झुंझुनूं तक विभिन्न स्थानों पर उनका अभिनंदन हुआ। चोपदार ने वाहनों के साथ रोड शो कर अपना शक्ति प्रदर्शन भी किया। इससे पहले नवलगढ़, डूंडलोद और मुकुंदगढ़ में भी उनका जोरदार स्वागत किया गया।
झुंझुनूं में स्वागत का सिलसिला ढिगाल टोल नाके से शुरू हुआ, जो रेलवे स्टेशन होते हुए पीरू सिंह सर्किल तक पहुंचा। इसके बाद एमडी चोपदार ईदगाह रोड स्थित व्यापारियान गेस्ट हाउस पहुंचे, जहां सर्वसमाज की ओर से उनका नागरिक अभिनंदन किया गया।

अपने लाडले के स्वागत में झुंझुनूं निवासी उमड़े अल्पसंख्यक विभाग कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एम.डी.चोपदार अपनी जन्मभूमि पर पहली बार पहुंचे सर्व समाज के किया भव्य स्वागत जेसीबी से फूल बरसाए 200 गाड़ियों के काफिले से जयपुर से झुंझुनूं 8 घंटे से पहुंचे हजारों की संख्या में लोग सभा में आए 71 किलो की माला से किया स्वागत पटाखे फोड़े युवा डीजे पर नाचे एम.डी.चोपदार ने दिया अपने भाषण में नारा … ना जात पर ना पात पर… राहुल जी बात पर मोहर लगेगी हाथ पर… भाषण के दौरान दिखे तीखे तेवर भावुक भी नजर आए
‘रिकॉर्ड तोड़’ काम किए, पर्ची वाली सरकार से उम्मीद नहीं
सभा को संबोधित करते हुए एमडी चोपदार ने कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें प्रदेश में इतनी बड़ी जिम्मेदारी मिली है। उन्होंने बताया कि राजस्थान मदरसा बोर्ड की जिम्मेदारी मिलने के बाद उन्होंने प्रदेश के सभी 25 लोकसभा और 200 विधानसभा क्षेत्रों में से 19 लोकसभा और 165 विधानसभा क्षेत्रों का दौरा किया है, जो एक रिकॉर्ड है।
चोपदार ने अपने मदरसा बोर्ड के कार्यकाल को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में 258 करोड़ रुपये मदरसा बोर्ड के माध्यम से खर्च किए गए। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने कभी उनके काम के लिए मना नहीं किया। हालांकि, उन्हें इस बात का दुख है कि मदरसा बोर्ड के कर्मचारियों के नियमितीकरण और नई भर्ती का काम बाकी रह गया। उन्होंने वर्तमान भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें ‘पर्ची वाली सरकार’ से कोई उम्मीद नहीं है।
मदरसा पैराटीचर्स के हक की लड़ाई जारी रहेगी: चोपदार
चोपदार ने कहा कि वह हाईकोर्ट के आदेश से इस सरकार में बैठे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने उनके विभाग में ऐसा सचिव नियुक्त किया है, जिसकी नीयत मदरसा बोर्ड के पैराटीचर्स की नौकरी छीनने की है। उन्होंने दृढ़ता से कहा, “जब तक मैं जिंदा हूं, तुम राजस्थान के मदरसा बोर्ड के पैराटीचर्स की नौकरी नहीं खा सकते, चाहे मुझे हाईकोर्ट या सुप्रीम कोर्ट जाना पड़े।”

उन्होंने भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि जो पार्टी ‘सबका साथ सबका विकास’ की बात करती है, वह न तो लोकसभा में अल्पसंख्यक को एक भी टिकट देती है और न ही विधानसभा चुनाव में। उन्होंने कहा कि उनकी झुंझुनूं सांसद से कोई अदावत नहीं है, बल्कि यह हक और अधिकार की लड़ाई है। उन्होंने बाबा साहेब द्वारा दिए गए लोकतंत्र के अधिकार का जिक्र करते हुए कहा कि टिकट मांगना गुनाह है तो वह 2028 में यह गुनाह फिर करेंगे।
कांग्रेस जाति-धर्म की बात नहीं करती, 24 घंटे खुले रहेंगे दरवाजे
चोपदार ने जोर देकर कहा कि प्रदेश माइनॉरिटी कांग्रेस कभी भी जाति, धर्म और भेदभाव की बात नहीं करती है। उन्होंने कहा कि वे लोग कभी भी जात-पात की बात नहीं करते और कांग्रेस पार्टी जिसे भी टिकट देती है, उनके साथ तन, मन और धन से खड़े हो जाते हैं। उन्होंने आश्वस्त किया कि उनके घर के दरवाजे 24 घंटे खुले रहेंगे।
उन्होंने बताया कि उन्होंने 4 लाख रुपये महीने खर्च करके राजस्थान मदरसा बोर्ड को सींचा है। उन्होंने सरकार से न तो वेतन, टीए, डीए लिया और न ही सरकारी गाड़ी का इस्तेमाल किया, बल्कि अपनी गाड़ी और अपने पेट्रोल का उपयोग किया। उन्होंने विश्वास दिलाया कि अल्पसंख्यक विभाग में नवाचार और ऐतिहासिक काम होंगे।
इस अवसर पर सूरजगढ़ विधायक श्रवण कुमार ने कहा कि उन्हें गर्व है कि वीरों की धरती से किसी को प्रदेश की इतनी बड़ी जिम्मेदारी मिली है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि एमडी चोपदार अपनी जिम्मेदारी पर खरे उतरेंगे। इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष दिनेश सुंडा, महिला जिलाध्यक्ष शकुंतला यादव, पूर्व महिला जिला अध्यक्ष तेजस्वनी शर्मा समेत अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे।
सभा को संबोधित करते हुए एमडी चोपदार ने कहा की ‘न जात पर, ना बात पर, राहुल गांधी की बात पर,अशोक गहलोत की बात पर, सचिन पायलट की बात पर, टीकाराम जूली की बात पर, गोविंद सिंह डोटासरा की बात पर, इमरान प्रतापगढ़ी की बात पर, मोहर लगेगी हाथ पर”… इसी पंक्ति के साथ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने मुझे सोशल मीडिया या व्यक्तिगत रूप से मुझे सम्मान और प्यार दिया में उसका दोगुना लौटने की पूरी कोशिश करूंगा। और उसके साथ में कंधे से कंधा मिलाकर हमेशा साथ खड़ा रहूंगा। एमडी चोपदार कहा कि मुझे मदरसा बोर्ड चैयरमेन की जिम्मेदारी मिली जिसके तहत राजस्थान की 200 विधानसभा क्षेत्र, 25 लोकसभा क्षेत्र में मैं खुद ही व्यक्तिगत रूप से घुमा हूं। मेरे कार्यकाल के दौरान ऐतिहासिक काम हुए हैं क्योंकि मुझे पता था कि इस पर्ची सरकार से कोई उम्मीद नहीं की जा सकती है। उन्होंने बताया कि मदरसा बोर्ड में 258 करोड़ खर्च कर एक नया इतिहास बनाया है उन्होंने कहा की वर्तमान में मदरसा बोर्ड में भाजपा सरकार ने एक ऐसा सेक्रेटरी लगाया है जो मदरसा पैरा टीचर की नौकरी खान जैसी बातें उनके मन में चल रही है लेकिन में उसको अवगत करा देता हूं कि मुझे कोर्ट जाना पड़े या कुछ भी करना पड़े लेकिन मदरसा पैरा टीचरों की नौकरी नहीं खाने दूंगा की लड़ाई के लिए मैं हमेशा तैयार रहूंगा उन्होंने कहा कि टिकट मांगना पार्टी में कोई गुनाह नहीं है अपने हक के लिए कोई भी कार्य करता टिकट की मांग कर सकता है और मैंने यह दिए गुनाह किया है तो 2028 में फिर से गुनाह होगा। उन्होंने कहा कि मैंने मदरसा बोर्ड का अध्यक्ष रहते हुए सरकार के बजाय अपने निजी खर्चे पर इस बोर्ड को सिंचा हैं। और मैं आप सबके प्यार और एहसास का एहसानमंद रहूंगा। राजस्थान अल्पसंख्यक विभाग में नवाचार होंगे और लंगड़े घोड़े का कोई काम नहीं रहेगा कार्यक्रम का संचालन कवि हरीश हिंदुस्तानी ने किया।
समारोह को इन्होंने भी किया संबोधित-
मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष व कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष चोपदार की स्वागत में आयोजित समारोह को कांग्रेस जिला अध्यक्ष एवं नवलगढ़ प्रधान दिनेश सुंडा सूरजगढ़ विधायक श्रवण कुमार कांग्रेस से महिला अध्यक्ष शकुंतला यादव समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने संबोधित किया।इस अवसर पर डॉक्टर यूनुस कुरेशी अजीज उदयपुर वाटी आफताब डूंडलोद नवाब खत्री हाजी फारुक जमाल हाजी यासीन गुलाम हुसैन मौलाना अरशद भंवर अली गहलोत शब्बीर गहलोत कासिम अब्दुल जब्बार महमूद अली गुलाम हुसैन अस्त अली चायल जाकिर झुंझुनूं वाला अकरम सूबेदार रफीक खान साहिल मलसीसर इस्माइल तंवर इरशाद खान जाबासर मुबारिक खान भीमसर अमन खत्री शमशाद खान जाबासर कैप्टन सुल्तान खान हसन लुहार बाबू लुहार कर्नल शौकत खान उम्मेद खान गिड़ानिया उस्मान खान पठान जावेद जेड चौधरी डेल्शर खान अमीन खान डॉक्टर अयूब कुरेशी मुबारिक अली मौलाना मोहम्मद सुलताना, सूबेदार रफीक खान झांझोत, फारूक कुरैशी चिड़ावा, आफताब डूंडलोद, शकील फौजी भीमसर, इश्तियाक कुरैशी, अब्दुल लतीफ खानजादा, ओसामा सैयद, निवर्तमान पार्षद मकबूल हुसैन, ईदगाह कमेटी झुंझुनूं के अध्यक्ष खादिम खोखर,इमरान राईन, सलीम उर्फ नानू, सज्जाद अली, अजीज कुरैशी, आसिफ अली, संजय खान, इमरान खान, इमरान कुरैशी, सलीम कुरैशी, सरफराज अली खान, फकरूद्दीन, सद्दीक खां खोखर, आलम शेर खान, तौफिक पठान, इमरान बेहलीम डूंडलोद, शाहिद कुरैशी डूंडलोद, मोहम्मद हुसैन डूंडलोद, इसरार बेहलीम डूंडलोद, मौलाना उमर, युनूस अली रंगरेज, उस्मान पठान मालीगांव, युनूस अली नरहड़, एजाज मोहम्मद, अलताफ पठान मालीगांव, गुलाम हुसैन, मोहम्मद अली अंसारी, अनीश कुरैशी, मोहसीन अली उदयपुरवाटी, अजीज कुरैशी, नदीम भाटी, बबलू चोपदार, मोहम्मद रफीक चोपदार, मोहम्मद वाहिद, याकूब काजी, मनवर दीवान हजारों की तादाद में कार्यकर्ता मौजूद थे।