डी.सी. सिंघानिया मेमोरियल मेडल सम्मान समारोह 11 जुलाई को होगा आयोजित
डी.सी. सिंघानिया मेमोरियल मेडल सम्मान समारोह 11 जुलाई को होगा आयोजित

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अयूब खान
पचेरी कलां : सिंघानिया विश्वविद्यालय, द्वारा आज “डी.सी. सिंघानिया मेमोरियल मेडल सम्मान समारोह का आयोजन भव्य रूप में किया जाएगा। यह सम्मान विश्वविद्यालय के संस्थापक, स्वर्गीय डी.सी. सिंघानिया की पुण्य स्मृति में आरंभ किया गया है, जिसका उद्देश्य क्षेत्र के विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों की शैक्षणिक व सह-पाठ्यचर्या गतिविधियों में उत्कृष्टता को पहचानना और प्रोत्साहित करना है। इस अवसर पर राजस्थान राज्य निर्वाचन आयुक्त डॉ. मधुकर गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में पधारेंगे एवं चयनित मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित करेंगे। इस समारोह में झुंझुनूं एवं आसपास के क्षेत्रों के विद्यालयों के प्राचार्यगण, शिक्षकगण, अभिभावक, क्षेत्रीय गणमान्य नागरिक तथा विश्वविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहेंगे। विद्यार्थियों को इस समारोह से प्रेरणा मिलेगी तथा यह कार्यक्रम उनके आत्मविश्वास को भी बढ़ावा देगा। इसके साथ ही समारोह के अंतर्गत एक ओपन हाउस सत्र का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें विद्यार्थियों व अभिभावकों को करियर मार्गदर्शन, छात्रवृत्ति योजनाओं, विश्वविद्यालय पाठ्यक्रमों तथा अन्य शैक्षणिक पहलुओं की विस्तृत जानकारी दी जाएगी।