गुरु पूर्णिमा पर जिला प्रवक्ता कमल कांत शर्मा ने किया गुरु वंदन
गुरु पूर्णिमा पर जिला प्रवक्ता कमल कांत शर्मा ने किया गुरु वंदन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर भाजपा जिला प्रवक्ता कमल कांत शर्मा ने अपने गुरु खाँसौली धाम चूरू पीठाधीश्वर नवरत्न गिरी महाराज का शॉल, श्रीफल, पुष्पमाला भेंट कर चरण वंदन पूजन किया।इस अवसर पर पूर्व मण्डल अध्यक्ष राकेश सहल, उमाशंकर महमिया, नगर उपाध्यक्ष विकास पुरोहित, नगर मंत्री अनिल जोशी, चंद्र प्रकाश जोशी सहित गुरुभाई ने भी गुरु नवरत्नगिरी महाराज का चरण वंदन किया । जिला प्रवक्ता एव नगर मण्डल अध्यक्ष कमल कान्त शर्मा ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ चंचलनाथ टीला पीठाधीश्वर ओमनाथ महाराज, विचारनाथ महाराज, बगड़ दादू द्वारा पीठाधीश्वर अर्जुनदास महाराज, इंदिरानगर स्थित लाल पहाड़ी आश्रम पीठाधीश्वर आनन्दगिरि महाराज के चरण वंदन सहित बाबा साहेब शंकरदास आश्रम समास तालाब पर भी पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया ।