[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

लायंस क्लब झुंझुनूं के तत्वाधान में स्वर्गीय डॉक्टर जैसी जैन के 91वें जन्म दिवस पर विभिन्न सेवा कार्यक्रम आयोजित


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

लायंस क्लब झुंझुनूं के तत्वाधान में स्वर्गीय डॉक्टर जैसी जैन के 91वें जन्म दिवस पर विभिन्न सेवा कार्यक्रम आयोजित

लायंस क्लब झुंझुनूं के तत्वाधान में स्वर्गीय डॉक्टर जैसी जैन के 91वें जन्म दिवस पर विभिन्न सेवा कार्यक्रम आयोजित

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका

झुंझुनूं : लाइन क्लब झुंझुनूं के संरक्षक स्वर्गीय एमजेएफ लायन डॉक्टर जैसी जैन के 91वें जन्म दिवस पर लायंस क्लब झुंझुनूं द्वारा संयोजक लायन शिवकुमार जांगिड़ एवं एमजेएफ लायन मनोज सिंह टीकेएन के संयोजन में सेवा दिवस के अंतर्गत सर्व प्रथम लायंस भवन चूरू रोड पर प्रातः 9:15 बजे उनकी प्रतिमा को क्लब अध्यक्ष डॉ देवेंद्र सिंह शेखावत एवं अन्य लायन सदस्यों द्वारा पुष्प माला अर्पित कर नमन किया गया। सेवा के क्रम में अन्नपूर्णा रसोई नगर परिषद में प्रातः 9.30 बजे फूड फॉर हंगर के अंतर्गत 50 प्रभुजनों को लायन शकुंतला पुरोहित के आर्थिक सौजन्य से निशुल्क भोजन करवाया गया। वरदान मेडिजन स्टोर पर रोगियों को फल वितरण शिवचरण हलवाई के सौजन्य से किये गये हैं हम डॉक्टर जे सीज़ैंट के चित्र पर पुष्पांजली अर्पित की गई।

क्लब संरक्षक एमजेएफ ला. एसएन शर्मा के आर्थिक सौजन्य से गोपाल गौशाला में गौ माता को गुड़, तिल, अजवाइन, मेथी इत्यादि सामग्री से निर्मित श्री गऊ लड्डु स्वामणी अर्पित की गई। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष ला. डॉ देवेंद्र सिंह शेखावत, क्लब सचिव ला. गोपाल कृष्ण गुप्ता, ला.किशन लाल जांगिड़, शिवकुमार जांगिड़,एमजेएफ लायन मनोज सिंह टीकेएन, लायन शकुन्तला पुरोहित, ला.डॉ एन एस नरूका, ला. डॉ उम्मेद सिंह शेखावत, ला. डॉ अनिल अग्रवाल, एमजेएफ ला. अमरनाथ जांगिड़, एमजेएफ ला. उमर कुरैशी, परमेश्वर हलवाई, सुरेश मोदी उपस्थित।

Related Articles