महाविद्यालय में मिशन हरियालो राजस्थान के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन
महाविद्यालय में मिशन हरियालो राजस्थान के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : सेठ नेतराम मघराज टिबड़ेवाला राजकीय महिला महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत ‘हरियालो राजस्थान’ योजना का शुभारंभ किया गया। इस योजना के अंतर्गत प्रथम चरण में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी सुनीता कुमारी के नेतृत्व में डॉ. नाथू लाल डॉ. रघुराज सिंगोदिया, रोहिताश कुमार तथा डॉ. पूनम चंद चावला के सहयोग से नेतराम महाविद्यालय में लगभग 20 फलदार तथा छायादार पौधे लगाए गए।
योजना के प्रारंभ में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रामकुमार सिंह ने सभी कर्मचारियों से पाँच-पाँच तथा छात्राओं से दो -दो पेड़ लगाने का आह्वान किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त संकाय सदस्य उपस्थित थे।