फ्लाइट लेफ्टिनेंट ऋषिराज को मंत्री कुमावत ने दी विनम्र श्रद्धांजलि
रतनगढ़ में वायु सेवा के जैगुआर फाइटर हादसे में पायलट शहीद हुए थे

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय के रतनगढ़ के भानुदा गांव में गत 9 जुलाई को क्रेश हुए भारतीय वायु सेना के जगुआर फाइटर जेट हादसे में शहीद हुए पाली के सुमेरपुर स्थित खिंवादी गांव के फ्लाइट लेफ्टिनेंट ऋषिराज सिंह (23) की देह पंचतत्व में विलीन। सैन्य सम्मान से हुआ उनके पैतृक गांव में अंतिम संस्कार। शहीद पायलट फ्लाइट लेफ्टिनेंट ऋषिराज को अंतिम विदाई देने पहुंचे राजस्थान सरकार के गोपालन, डेयरी, पशुपालन एवं देवस्थान विभाग के केबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत। उन्होंने पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र चढ़ाकर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर जिला कलेक्टर एल एन मंत्री, पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट, सैन्य अधिकारी उपखण्ड अधिकरी कालुराम कुम्हार, पुलिस प्रशासन व परिजन व ग्रामवासी मौजूद थे।