[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पूर्व उपसभापति डारा के जन्मदिवस पर डाईट परिसर में वृहद् स्तर पर हुआ पौधारोपण


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

पूर्व उपसभापति डारा के जन्मदिवस पर डाईट परिसर में वृहद् स्तर पर हुआ पौधारोपण

पूर्व उपसभापति डारा के जन्मदिवस पर डाईट परिसर में वृहद् स्तर पर हुआ पौधारोपण

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका

झुंझुनूं : एक पेड़ माँ के नाम व हरियालो राजस्थान जैसे वृक्षारोपण कार्यक्रमों की कड़ी से जुड़ते हुए झुंझुनूं नगर परिषद के पूर्व उपसभापति वीरेन्द्र डारा ने अपना जन्मदिवस बड़े स्तर पर पौधारोपण कर मनाने का फैसला किया जिसकी शुरूआत उन्होने शिक्षा विभाग के डाईट परिसर से की। प्रधानाचार्य सुमित्रा झाझड़िया की अध्यक्षता व पूर्व उपसभापति वीरेन्द्र डारा, गीतांजली समूह के चैयरमेन शिवकरण जानू, पार्षद प्रमोद जानू व कैलाश कुमावत के आतिथ्य में आयोजित कार्यकम में डाईट स्टॉफ सदस्यो व डीएलएड विद्यार्थियों ने अतिथियों संग बड़ी संख्या में पौधारोपण किया। कार्यक्रम के दौरान डाईट कार्यालय के सम्मुख निर्मित दोनो पार्क जिनको भामाशाह वीरेन्द्र डारा ने अपने पिता स्व. सुल्तान सिंह डारा की स्मृति में व भामशाह शिवकरण जानू ने अपने चाचा स्व. ओमप्रकाश जानू व भाई स्व. अजय जानू की स्मृति में पूर्व में विकसित करवाया था, उनमें लॉन व ट्रेक के चारो ओर रिक्त जगह पर बड़े पौधे लगवाए। दोनो भामाशाहों ने सम्पूर्ण डाईट परिसर के लिए पौधे उपलब्ध करवाने की बात भी डाईट परिवार से कही। प्रधानाचार्य सुमित्रा झाझड़िया ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में दोनो भामाशाहों द्वारा गत कई वर्षों से समय-समय पर डाईट परिसर में अनेक प्रकार के वितीय सहयोग के लिए आभार जताते हुए उन्हे प्रेरित करने वाले स्टॉफ सदस्य दीपेन्द्र बुडानियां को भी धन्यवाद दिया। इस अवसर पर धर्मपाल डारा, रामकुमार सिहाग, दयानन्द पूनियां, नवीन जानू, मनोज झाझड़िया, विकास महला, अंकित जाखड़, वीरेन्द्र डारा की पुत्री सान्वी डारा सहित डाईट के अनेक स्टॉफ सदस्य व डीएलएड विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रभागाध्यक्ष प्रमेन्द्र कुल्हार ने किया।

Related Articles