ढाणी बाढ़ान के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत किया पौधारोपण, लगाए 251 पौधे
ढाणी बाढ़ान के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत किया पौधारोपण, लगाए 251 पौधे

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा
खेतड़ी : उपखंड क्षेत्र के गांव ढाणी बाढ़ान के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में गुरुवार को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर मिशन हरियालो राजस्थान के तहत एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इंजीनियर भंवर सिंह शेखावत थे और विशिष्ट अतिथि शिवराज सिंह शेखावत एवं मनोज सिंह शेखावत थे।
प्रधानाचार्य माया सांगवान की अध्यक्षता में ईको प्रभारी राकेश भड़िया के नेतृत्व में आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में नीम, शीशम, शहतूत, सहजना, खेजड़ी, गुलमोहर, आंवला, जामुन, अर्जुन साल, अमरूद, बकाण, पीपल सहित अन्य प्रकार के छायादार, फलदार पौधों के 251 पौधे लगाए गए। विद्यालय परिवार, एसएमसी एवं एसडीएमसी सदस्यों ने इन पौधों की परवरिश करने का जिम्मा लिया।इस मौके पर प्रधानाचार्य माया सांगवान ने विधार्थियों को सम्बोधित करते हुये कहा की पौधे हमारे जीवन के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। वे हमें ऑक्सीजन प्रदान करते हैं, वायु प्रदूषण को कम करते हैं और जलवायु परिवर्तन को नियंत्रित करने में मदद करते हैं। इसके अलावा, पौधे हमें फल, फूल और औषधि प्रदान करते हैं। इसलिए, पौधे लगाना और उनकी देखभाल करना हमारा कर्तव्य है।
प्रधानाचार्य ने बताया कि ग्राम पंचायत में 1750 पौधे लगाने का लक्ष्य है जो सार्वजनिक स्थानों पर लगाए जाएंगे। गुरुवार को विद्यालय परिसर, खेल मैदान में 251 पौधे एक साथ लगा कर अभियान का शुभारंभ किया गया।
इस मौके पर वेद प्रकाश, अमन मील, रेखा गोठवाल, इंद्रपाल सिंह, अजय कुमार, रविशंकर, अविनाश, संदीप कुमार, राजेश कुमार, आमोद कुमार महला, रविंद्र कुमार, बाबूलाल, नारायणी देवी सहित विद्यार्थियों ने पौधारोपण में सहयोग किया।