लोयल से रामदेवरा के लिए 11वीं निशान पदयात्रा का जत्था हुआ रवाना: ग्रामीणों ने निशान यात्रा का पुष्प वर्षा कर किया स्वागत
525 किलोमीटर की दूरी 18 दिन पैदल चलकर 27 जुलाई को रुणिचा रामदेवरा पहुंचकर बाबा के निशान अर्पण करेंगे

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा
खेतड़ी : ग्राम पंचायत लोयल के बाबा रामदेव मंदिर से महन्त सतपाल दास महाराज के सानिध्य में गुरुवार को प्रातः 4:15 बजे बाबा रामदेव की ज्योत, पूजा अर्चना एवं महाआरती के पश्चात 11वीं निशान पदयात्रा का आयोजन किया गया। इस पदयात्रा में 90 पद यात्रियों का जत्था हाथों में बाबा रामदेव का निशान लेकर बाबा के जयकारों के साथ डीजे की धूनों पर नाचते गाते हुए रवाना हुए।पूर्व सरपंच कुंभाराम काजला एवं समाज सेवी अरविंद काजला ने पद यात्रियों को हरी झंडी दिखाकर विदा किया। ग्रामीणों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर निशान पदयात्रा का स्वागत किया।महन्त सतपाल दास महाराज ने बताया कि खाने-पीने का सामान, टेंट, पानी का टैंकर सहित सारा सामान 6 पिकअप भरकर लगभग 525 किलोमीटर की दूरी 18 दिन पैदल चलकर 27 जुलाई को रुणिचा रामदेवरा पहुंचकर बाबा के निशान अर्पण करेंगे। पद यात्रियों के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं।
इस अवसर पर सुभाष चंद्र, राजेंद्र जोशी, विकास काजला, शीशराम, दयाराम, बिरबलराम, ओमजी, मदनलाल, मनीराम, सुमेर सिंह, समंदर सिंह, लिलाराम, हनुमान चौधरी, भालाराम, अर्जुन राम, सुरजा राम, श्याम सुंदर, पार्वती देवी, केला देवी, रविना, सुमित्रा देवी, भरपाई देवी, संतोष देवी सोनासर सहित अनेक लोग मौजूद थे।