सोशल-मीडिया पर फर्जी-आईडी से महिलाओं को ब्लैकमेल करने वाला गिरफ्तार:लड़की बनकर करता था दोस्ती; मोबाइल से मिले एक दर्जन संदिग्ध चैट
सोशल-मीडिया पर फर्जी-आईडी से महिलाओं को ब्लैकमेल करने वाला गिरफ्तार:लड़की बनकर करता था दोस्ती; मोबाइल से मिले एक दर्जन संदिग्ध चैट

सीकर : सोशल मीडिया ऐप पर लड़की के नाम से आईडी बनाकर दोस्ती करने के बाद ब्लैकमेल करने के मामले में लोसल पुलिस ने कार्रवाई की है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी शमीम बिसायती को गिरफ्तार किया है। जिसके मोबाइल में करीब एक दर्जन से ज्यादा संदिग्ध चैट्स मिली है।
लोसल थानाधिकारी सरदारमल के मुताबिक, 9 जुलाई को पुलिस थाने पर एक लड़की के द्वारा शिकायत दी गई कि एक लड़का उसे 2 साल से परेशान कर रहा है। लड़की ने पुलिस को बताया कि वह Hello yo ऐप चलाती थी। जहां लड़की की आईडी से लड़के ने दोस्ती की और फिर नंबर ले लिया।
लोसल थानाधिकारी सरदारमल ने बताया- नंबर लेने के बाद आरोपी ने उसके मोबाइल को हैक करके फोटोज निकाल लिए। फिर लड़की को रोहन नाम के लड़के की आईडी से मैसेज करके कहा कि जिसे तुम लड़की समझकर बात करती थी,वह मैं था। आरोपी ने दबाव बनाया कि दोस्ती कर नहीं तो तेरे घर पर फोन करके बोल दूंगा कि तू Hello yo ऐप चलाती है और लड़कों को बॉयफ्रेंड बनती है।
कॉल करके सब कुछ बता दूंगा
आरोपी कहने लगा कि वीडियो कॉल कर नहीं तो तेरे घर पर कॉल करके सब कुछ बता दूंगा। लेकिन लड़की ने मना कर दिया तो आरोपी युवक ने उसके पति के पास भी कॉल किया। आरोपी युवक ने लड़की से पैसों की डिमांड की। पैसे नहीं देने पर आरोपी ने सोशल मीडिया पर फोटो वायरल करने की धमकी भी दी।
कॉल रिकॉर्ड करके ब्लैकमेल कर रुपए ऐंठता
लोसल थानाधिकारी सरदारमल ने बताया- पुलिस ने इन्वेस्टिगेशन करना शुरू किया। इसके बाद पुलिस ने टेक्निकल सोर्सेज के जरिए आरोपी शमीम (36) पुत्र मोहम्मद तौफीक निवासी वार्ड नंबर 2 को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से अब तक कि इन्वेस्टिगेशन में सामने आया है कि आरोपी युवक Hello yo, इंस्टाग्राम सहित अन्य सोशल मीडिया एप्स पर लड़की की आईडी बनाकर महिलाओं और युवतियों से दोस्ती करता। इसके बाद फोटो वायरल करने,चैट्स और वीडियो कॉल रिकॉर्ड करके ब्लैकमेल कर रुपए ऐंठता है। आरोपी के पास से करीब एक दर्जन युवतियों,महिलाओं के संदिग्ध चैट्स मिली है।