श्रीमाधोपुर के पीएम श्री स्कूल में भामाशाह का योगदान:पूर्व पार्षद ने किया एसी भेंट, शिक्षा के बढ़ावे पर दिया जोर
श्रीमाधोपुर के पीएम श्री स्कूल में भामाशाह का योगदान:पूर्व पार्षद ने किया एसी भेंट, शिक्षा के बढ़ावे पर दिया जोर

श्रीमाधोपुर : श्रीमाधोपुर स्थित पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में गुरुवार को पूर्व पार्षद शिवपाल योगी और उनके पुत्र दीपेंद्र योगी ने प्रधानाचार्य कक्ष के लिए एक एसी भेंट किया। इस अवसर पर विधायक पुत्र अजय सिंह खर्रा, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सुमन शर्मा और पार्षद रोशन लाल बिजारणिया उपस्थित रहे। प्रेरक बजरंग सिंह बिजारणिया और अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी भी स्टाफ के साथ मौजूद थे। प्रधानाचार्य राजेश कुमार अंकुर ने सभी मेहमानों का स्वागत कर आभार व्यक्त किया।
इसी दिन विद्यालय में हरियालो राजस्थान कार्यक्रम के तहत पौधारोपण भी किया गया। अजय सिंह खर्रा के नेतृत्व में यह कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में सीबीईओ सुमन शर्मा, नगर मंडल अध्यक्ष रोशन लाल बिजारणिया और भामाशाह शिवपाल योगी शामिल हुए। संस्था प्रधान राजेश कुमार अंकुर ने बताया कि इस दौरान स्कूल परिसर में 50 पौधे लगाए गए। महाअभियान के तहत विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं को 250 पौधे वितरित किए गए।