श्रीमाधोपुर में बीएड के स्टूडेंट ने की खुदकुशी:परिजनों ने दरवाजा तोड़कर शव बाहर निकाला; पिता करते हैं जूते बनाने का काम
श्रीमाधोपुर में बीएड के स्टूडेंट ने की खुदकुशी:परिजनों ने दरवाजा तोड़कर शव बाहर निकाला; पिता करते हैं जूते बनाने का काम

श्रीमाधोपुर : श्रीमाधोपुर शहर में गुरुवार सुबह बीएड स्टूडेंट ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। गुरुवार सुबह परिजनों को उसका कमरा अंदर से बंद मिला तो परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई। दरवाजा तोड़कर देखा तो वह फंदे पर लटका हुआ था। जांच अधिकारी ने बताया- उमेश अटल उर्फ उदय (21) श्रीमाधोपुर के वार्ड 28 का रहने वाला था। उमेश के बड़े भाई सुनील ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उसका भाई बीएड कर रहा था। पढ़ाई के तनाव के चलते गुरुवार सुबह करीब 10 बजे उसने अपने कमरे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है।

कमरे का दरवाजा तोड़कर निकाला शव
उमेश के भाई ने बताया सुबह नहाने के बाद अपने कमरे में पढ़ाई कर रहा था। करीब 10 बजे जब उसका कमरा अंदर से बंद मिला तो परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई। दरवाजा तोड़कर देखा तो वह फंदे पर लटका था। परिजन उसे तुरंत सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची। हेड कॉन्स्टेबल बनवारीलाल ने बताया कि परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर शव का पोस्टमॉर्टम करवाया गया।
बीएड फाइनल ईयर का छात्र था
मृतक उमेश रींगस के एक बीएड कॉलेज में फाइनल ईयर का छात्र था। तीन भाइयों में वह सबसे छोटा था। उसके पिता प्रकाश जूते बनाने का काम करते हैं। मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। परिजनों के मुताबिक वह पढ़ाई के कारण तनाव में था।