पिकअप से गिरकर युवक गंभीर घायल:सिर और कान में लगी चोट, सिटी स्कैन के बाद ट्रोमा सेंटर में भर्ती
पिकअप से गिरकर युवक गंभीर घायल:सिर और कान में लगी चोट, सिटी स्कैन के बाद ट्रोमा सेंटर में भर्ती

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : चूरू में पिकअप से गिरने से एक युवक घायल हो गया। परिजन देर रात उसे लेकर डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड लेकर पहुंचे। सिर और कान में गंभीर चोट होने के कारण युवक को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती किया गया है। अस्पताल में भर्ती इंद्रपुरा निवासी हरलाल (20) के परिजनों ने बताया कि सोमवार रात को वे किसी काम से पिकअप में बैठकर गिनड़ी गांव गये थे। जहां से रात को वापिस आ रहे थे। हरलाल पिकअप के डाले पर बैठा था। जो गिनड़ी स्टैंड पर अचानक से सड़क पर गिर गया। हादसे में उसके सिर व कान से खून बहने लगा। जिस पर निजी वाहन से तुरन्त उसे डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड पहुंचाया। अस्पताल में मौजूद डॉक्टर सिर व कान में गंभीर चोट होने से रात के समय ही हरलाल की सिटी स्कैन जांच करवाई गई। रिपोर्ट देखकर डॉक्टर ने हरलाल को इलाज के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती किया है। हादसे की सूचना अस्पताल चौकी को भी दी गई है।