पिलानी में अवैध हथियार के साथ बदमाश गिरफ्तार:पांथड़िया पुलिया के पास से पकड़ा गया आरोपी, पहले से दर्ज हैं कई मामले
पिलानी में अवैध हथियार के साथ बदमाश गिरफ्तार:पांथड़िया पुलिया के पास से पकड़ा गया आरोपी, पहले से दर्ज हैं कई मामले

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : निरंजन सैन
पिलानी : पिलानी पुलिस ने पांथड़िया पुलिया के पास से एक बदमाश को अवैध देशी कट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी रणजीत सिंह सेवदा के अनुसार, एएसआई होशियार सिंह को मुखबिर से सूचना मिली थी। मुखबिर ने बताया कि पांथड़िया पुलिया के पास एक संदिग्ध व्यक्ति वारदात की योजना बना रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस को देखते ही आरोपी भागने की कोशिश करने लगा। पुलिस ने उसे घेर लिया और पूछताछ की। तलाशी में उसके पास से एक अवैध देशी कट्टा मिला। आरोपी के पास हथियार का कोई लाइसेंस नहीं था। पकड़े गए आरोपी की पहचान देवेन्द्र सिंह उर्फ ढिल्लू राजपूत के रूप में हुई। वह छापड़ा का रहने वाला है और उम्र 32 साल है। पुलिस ने उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। जांच में पता चला कि आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड है। चूरू जिले में उसके खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं।