सरदारशहर में हाईटेंशन लाइन का तार जमीन पर गिरा:5 दिन बाद भी नहीं पहुंचे अधिकारी, ग्रामीणों ने दी आंदोलन की चेतावनी
सरदारशहर में हाईटेंशन लाइन का तार जमीन पर गिरा:5 दिन बाद भी नहीं पहुंचे अधिकारी, ग्रामीणों ने दी आंदोलन की चेतावनी

सरदारशहर : सरदारशहर के पाटमदेसर से राजलवाड़ा मार्ग पर बीकानेर-नीमराना 765 केवी भाखड़ा बिजली लाइन का मुख्य तार बीते पांच दिनों से गिरा हुआ है। राहगीरों और वाहन चालकों की जान को लगातार खतरा बना हुआ है। स्थानीय निवासी महेंद्र डूडी ने बताया कि बिजली विभाग को कई बार सूचना देने के बावजूद अब तक तार नहीं हटाया गया है। हादसे की आशंका को लेकर मेघराज मंडा, भागिरथ मंडा, जैसाराम,शिवराज धूधवाल, सतवीर समेत दर्जनों ग्रामीणों ने मौके पर एकत्र होकर विरोध प्रदर्शन किया। बिजली विभाग के अधिकारी रमेश ने बताया कि उन्हें इसकी जानकारी अब मिली है। फिलहाल लाइन को बंद कर दिया गया है और तारों को जल्द दुरुस्त किया जाएगा। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द सुधार नहीं हुआ तो वे बड़ा आंदोलन करेंगे