बरसाती पानी की निकासी न होने से नाराज व्यापारी:मुख्य बाजार सहित कई इलाकों में भरा 4 दिन से पानी, 200 दुकानें बंद
बरसाती पानी की निकासी न होने से नाराज व्यापारी:मुख्य बाजार सहित कई इलाकों में भरा 4 दिन से पानी, 200 दुकानें बंद

सरदारशहर : सरदारशहर में बरसाती पानी की निकासी न होने के कारण व्यापारियों में आक्रोश है। मुख्य बाजार, शिव मार्केट और सब्जी मंडी सहित निचले इलाकों में 4 दिनों से जलभराव की स्थिति बनी हुई है। मंगलवार को व्यापारियों ने घंटाघर के नीचे जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। व्यापार एवं उद्योग संघ के अध्यक्ष शिव रतन सर्राफ ने बताया कि जलभराव की समस्या दिनों दिन गंभीर होती जा रही है। चार दिनों से बाजारों में व्यापार पूरी तरह से ठप पड़ा है, लेकिन नगरपालिका प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है।
शिव मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष रवि नाथोलिया ने बताया कि शिव मार्केट में करीब 200 दुकानें हैं, जो लगातार चार दिनों से बंद हैं। बदबूदार और गंदे पानी के कारण व्यापारियों व आमजन का जीना दूभर हो गया है। वहीं सूचना मिलते ही नगर परिषद सभापति राजकरण चौधरी मौके पर पहुंचे। उन्होंने दुकानदारों से संवाद कर शाम तक पानी की निकासी का आश्वासन दिया। इसके बाद करीब आधे घंटे बाद व्यापारियों ने जाम हटाया और प्रदर्शन स्थगित किया।
आंदोलन की चेतावनी
दुकानदारों ने चेतावनी दी कि यदि समय पर पानी की निकासी नहीं हुई, तो अगली बार बड़ा आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर रवि नाथोलिया,मुकेश कुमार,हरिराम,सुरेश सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।