[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चूरू लाईब्रेरी तीसरा वार्षिकोत्सव में ललित जांगिड़ को किया समानित


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

चूरू लाईब्रेरी तीसरा वार्षिकोत्सव में ललित जांगिड़ को किया समानित

चूरू लाईब्रेरी तीसरा वार्षिकोत्सव में ललित जांगिड़ को किया समानित

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

चूरू : जिला मुख्यालय पर लाईब्रेरी के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में मुख्यतिथि ललित जांगिड़ ने लदाख साईकिल यात्रा के बाद पहली बार साईकिल से चूरू लाईब्रेरी पहुचे जहा पुष्प वर्षा के साथ जोरदार स्वागत किया गया चूरू लाईब्रेरी के व्यवस्थापक बी.एन राजोतिया ने तिरंगा साफा पहनाकर स्वागत किया ISF CO.के प्रबंधक एवं भाजपा जिला आईटी जिला संयोजक विनोद सैनी ने दुपट्टा पहनाकर सामानित किया | चूरू लाईब्रेरी के व्यवस्थापक बी एन राजोतिया ने सभी अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत किया और चूरू लाईब्रेरी के तीसरे वार्षिकोत्सव पर सभी छात्र छात्राओ को इस आधुनिक युग में ऑनलाई लाईब्रेरी कलासेज से 12 कक्षा के बाद में एक कम्पीटीशन होता है जिस से लाईब्रेरी में पढाई का माहोल बनत हैं ‌राजोतीया ने कहा यहां से पढ़े स्टूडेंट्स सरकारी नोकरी लग चुके है । कार्यक्रम के वशिष्ठ अतिथि ISF CO. के प्रबंधक हेमन्त शर्मा एवं भाजपा जिला आईटी जिला संयोजक विनोद सैनी ने सभी छात्र-छात्राओं को प्रेरित किया संदीप कुमार ने छात्र छात्राओ को कविताएँ बोल कर सभी को शिक्षा के प्रति प्रेरित किया कार्यक्रम के अतिथि श्री मति गीता देवी ,सुश्री लक्ष्मी कस्वां , संजय जांगिड़ ने विचार व्यक्त किए सास्कृतिक प्रोग्राम में सुश्री कविता जांगिड़ को प्रथम द्वितीय पुरस्कार प्रकाश योगी मिला एवं कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी स्टूडेंट्स को स सांत्वना पुरस्कार दिया गया, प्रोग्राम में विक्रम मेघवाल, गोतम शर्मा, राधेश्याम जांगिड़, सचिन, मनोज जाट, अजय वर्मा, विजय लक्ष्मी चारण, मोनिका निर्माण, आईना, रिना, सुमित्रा प्रजापत प्रियांस जांगिड़, सुरेन्द्र, दवेन्द्र कस्वां, अमित शर्मा, कीर्ति स्वामी, शक्ति सैनी दुनिया मेघवाल मोनू, गुरु गोविन्द, अंजू शर्मा, नीतू स्वामी, सोनू सिह, केशर देव, राजेन्द्र आदि छात्र छात्राओ ने भाग लिया ।

Related Articles