अपहरण और लूट का मामला, 2 आरोपी गिरफ्तार:युवक को अगवा कर ATM से निकाले थे 25 हजार रुपए
अपहरण और लूट का मामला, 2 आरोपी गिरफ्तार:युवक को अगवा कर ATM से निकाले थे 25 हजार रुपए

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रुस्तम अली खान
सरदारशहर : सरदारशहर पुलिस ने चूरू रोड पर हुई अपहरण और लूट की वारदात का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। घटना 8 जून 2025 की है। नांद गांव का रहने वाला संदीप कुमार मेघवाल (25) मोटरसाइकिल से सरदारशहर आ रहा था। पुलासर के आगे आरोपियों ने आई-20 कार से उसकी बाइक रोकी। उसका अपहरण कर चूरू ले गए। वहां उसके एटीएम कार्ड से 25 हजार रुपए निकाले। फिर मारपीट कर तारानगर क्षेत्र में छोड़कर फरार हो गए। सरदारशहर थाने में मामला दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक जय यादव के निर्देश पर विशेष टीमें बनाई गईं। जांच में पता चला कि आरोपियों ने राजगढ़ में भी कार लूटी थी। राजगढ़ पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकड़ा था। आरोपियों की पहचान पटियाला के बघेल सिंह (38) और मनदीप सिंह (33) के रूप में हुई। सरदारशहर पुलिस ने कोर्ट से वारंट लेकर दोनों को राजगढ़ जेल से अपनी हिरासत में लिया। पूछताछ में दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उनकी निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल किया गया चाकू और लूटा गया मोबाइल फोन बरामद कर लिया गया है। पुलिस अन्य वारदातों के बारे में भी पूछताछ कर रही है।