कार लूटने के 2 आरोपी गिरफ्तार:टेस्ट ड्राइव के बहाने ले गए थे, सीसीटीवी फुजेट से पकड़े गए
कार लूटने के 2 आरोपी गिरफ्तार:टेस्ट ड्राइव के बहाने ले गए थे, सीसीटीवी फुजेट से पकड़े गए

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रुस्तम अली खान
सरदारशहर : सरदारशहर में हनुमानगढ़ रोड स्थित कार बाजार से कार लूट की वारदात का पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी जय यादव के निर्देश पर गठित टीम ने आरोपियों को अलग-अलग स्थानों से पकड़ा। थानाधिकारी मदनलाल विश्नोई के अनुसार, वारदात 30 जून को हुई थी। पीड़ित गोविंदराम ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि राजासर पवारान के पास कार बाजार में दो युवकों ने कार देखने के बहाने उसे बुलाया। मौका मिलते ही दोनों कार लेकर फरार हो गए। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच कर आरोपियों की पहचान की। गिरफ्तार आरोपियों में राकेश कुमार निवासी किस्मातली, रावतसर और विनोद निवासी सांगड़, पीलीबंगा शामिल हैं। दोनों ने पूछताछ में कार लूट की बात स्वीकार कर ली है। पुलिस जांच में पता चला है कि दोनों आरोपियों के खिलाफ पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। इस मामले में मंगुराम जणि, महेन्द्र सिंह, संजय कुमार, रामचन्द्र और नन्दलाल की टीम ने कार्रवाई की।