शॉर्ट सर्किट से स्कूल वैन में लगी आग:ड्राइवर ने बच्चों को सुरक्षित निकाला, लोगों ने आग बुझाई; बड़ा हादसा टला
शॉर्ट सर्किट से स्कूल वैन में लगी आग:ड्राइवर ने बच्चों को सुरक्षित निकाला, लोगों ने आग बुझाई; बड़ा हादसा टला

चूरू : चूरू के नई सड़क भरतिया रोड पर सोमवार दोपहर एक स्कूल वैन में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। वैन में स्कूली बच्चे सवार थे। ड्राइवर की सतर्कता से सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। कौम काजियान संस्थान के सदर संजय भाटी के अनुसार, वैन से अचानक धुआं निकलने लगा। ड्राइवर ने तत्काल सभी बच्चों को वैन से बाहर निकाला। मौके पर मौजूद लोगों ने सूझबूझ दिखाते हुए वैन की सीट के नीचे से निकल रहे धुएं पर पानी डालकर आग पर काबू पा लिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने वैन ड्राइवर और मौजूद लोगों से घटना की जानकारी ली। अशोक सोनी, तालिब भाटी, सोयल, समीर अहमद, अमरचंद और यूसुफ अली ने आग बुझाने में मदद की।