स्मार्ट मीटर के विरोध में माकपा और किसान सभा का प्रदर्शन, मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
स्मार्ट मीटर के विरोध में माकपा और किसान सभा का प्रदर्शन, मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : भारत की मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी और अखिल भारतीय किसान सभा नवलगढ़ तहसील की ओर से सोमवार को स्मार्ट मीटर लगाने के विरोध में उपखंड कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन उपखंड अधिकारी जय सिंह को सौंपते हुए बिजली विभाग की तुगलकी कार्यप्रणाली पर नाराजगी जताई।
माकपा तहसील सचिव धन्ना राम सैनी ने प्रेस नोट जारी कर कहा कि राजस्थान में आमजन को स्मार्ट मीटर के नाम पर लूटा जा रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि यह लूट अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी और जनता को साथ लेकर बड़ा आंदोलन छेड़ा जाएगा।
अखिल भारतीय किसान सभा के जिला संयुक्त सचिव हरिसिंह बुरड़क ने कहा कि बिजली विभाग बिना किसी सरकारी आदेश के चोरी-छिपे मीटर लगवा रहा है। ठेके पर लगे कर्मचारी मीटर लगाकर चुपचाप भाग जाते हैं। उन्होंने कहा कि किसान सभा इसका खुलकर विरोध करती है और चेतावनी दी कि आम सहमति के बिना यदि किसी घर या कुएं पर मीटर लगाया गया तो किसान नियम-कानूनों की परवाह किए बिना इसका विरोध करेगा।
किसान सभा के तहसील अध्यक्ष सुभाष बुगालिया ने कहा कि अगर पहले से लगे मीटर सही काम कर रहे हैं, तो आमजन को क्यों परेशान किया जा रहा है? उन्होंने चेतावनी दी कि यदि इसी तरह बिजली विभाग ने जनता को लूटने का प्रयास किया तो किसान सभा सरकार की “ईंट से ईंट बजा” देगी।
प्रदर्शन में किसान सभा के जिला अध्यक्ष गिरधारीलाल महला, जिला महामंत्री मदन सिंह यादव, उपाध्यक्ष विजेंद्र कुल्हारी, गोविंदराम जेदिया, सूबेदार रामलाल सिंह बुरड़क, नौजवान सभा के तहसील अध्यक्ष दीपक रणवा, नरेंद्र पायल, विनोद पीटीआई, अरुण मिश्रा, रईस सेवदा, आशीष प्रचार, एडवोकेट बजरंगलाल मुंड, रामप्रताप मेंचू, रंजीत, जगराम, रामस्वरूप, मनीर सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी कर बिजली विभाग की मनमानी पर रोक लगाने की मांग की और जल्द से जल्द स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया पर रोक लगाने की अपील की।