[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

देवेंद्र ने रचा इतिहास : श्री सीमेंट के सुरक्षा विभाग के कर्मचारी ने व्हीलचेयर रग्बी में जीता स्वर्ण पदक


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

देवेंद्र ने रचा इतिहास : श्री सीमेंट के सुरक्षा विभाग के कर्मचारी ने व्हीलचेयर रग्बी में जीता स्वर्ण पदक

देवेंद्र ने रचा इतिहास : श्री सीमेंट के सुरक्षा विभाग के कर्मचारी ने व्हीलचेयर रग्बी में जीता स्वर्ण पदक

जनमानस शेखावाटी संवाददाता :  रविन्द्र पारीक

नवलगढ़ : श्री सीमेंट लिमिटेड नवलगढ़ प्लांट के सुरक्षा विभाग में कार्यरत देवेंद्र ने अपने खेल कौशल और समर्पण से न सिर्फ कंपनी का, बल्कि पूरे शेखावाटी का नाम रोशन किया है। हाल ही में ग्वालियर में आयोजित अटल बिहारी वाजपेयी व्हीलचेयर रग्बी प्रतियोगिता द्वितीय में देवेंद्र ने राजस्थान रग्बी कप टीम के हिस्से के रूप में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीतकर प्रदेश को गौरवान्वित किया।

देवेंद्र की लगन, दृढ़ निश्चय और खेल भावना ने टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। उनका राष्ट्रीय स्तर पर यह प्रदर्शन श्री सीमेंट लिमिटेड के लिए गर्व का विषय है। इससे पहले भी देवेंद्र कई बार राष्ट्रीय स्तर पर अपने खेल के दम पर अनेक पदक और सम्मान प्राप्त कर चुके हैं।

देवेंद्र की इस उपलब्धि पर यूनिट हेड विनय सक्सेना, एचआर हेड शैलेंद्र शर्मा और सिक्योरिटी हेड शिव गोपाल तिवारी ने उन्हें बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। अधिकारियों ने कहा कि “शेखावाटी का यह लाल कंपनी का गौरव है और उसकी प्रतिभा को और निखारने के लिए श्री सीमेंट हरसंभव सहयोग प्रदान करता रहेगा।”

कंपनी ने देवेंद्र की इस उल्लेखनीय उपलब्धि की सराहना करते हुए कहा है कि वह न सिर्फ अपने पेशेवर जीवन में उत्कृष्ट हैं, बल्कि एथलेटिक क्षेत्र में भी निरंतर सफलता अर्जित कर प्रेरणा का स्रोत बने हुए हैं।

Related Articles