मोहर्रम पर ताजियों का निकाला जुलूस:कलाकारों ने दिखाए करतब; ड्रोन से निगरानी, 400 से ज्यादा पुलिसकर्मी संभाल रहे व्यवस्था
मोहर्रम पर ताजियों का निकाला जुलूस:कलाकारों ने दिखाए करतब; ड्रोन से निगरानी, 400 से ज्यादा पुलिसकर्मी संभाल रहे व्यवस्था

सीकर : मोहर्रम पर आज सीकर में जुलूस निकाला जा रहा है। ताजियों को जाट बाजार,ईदगाह चौराहे सहित अन्य जगहों से होते हुए बड़ा कब्रिस्तान ले जाया जाएगा। इस दौरान कलाकार हैरतअंगेज करतब दिखाएंगे। जुलूस को देखते हुए करीब 400 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। स्थानीय पुलिस थानों की टीम के अतिरिक्त सादा वर्दी में भी पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। पुलिस के वज्र वाहन भी शहर के मुख्य जगहों पर तैनात किए गए हैं। जुलूस की ड्रोन कैमरे से निगरानी की जाएगी। जुलूस में करतब दिखाने के अतिरिक्त यदि कोई हथियार लेकर आता है तो जब्त किए जाएंगे।
ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव
मोहर्रम को देखते हुए ट्रैफिक व्यवस्था में भी बदलाव किया गया है। आज दोपहर 12 बजे से तापड़िया बगीची, स्टेशन रोड से शहर के अंदर की तरफ आने वाले फोर व्हीलर वाहनों की एंट्री बंद कर दी गई है। दोपहिया वाहनों को भी भीड़ कम होने पर ही एंट्री दी जाएगी। मोहर्रम का जुलूस पूरा होने के बाद ट्रैफिक वापस शुरू किया जाएगा।



