श्रीमाधोपुर में मोहर्रम का जुलूस में युवाओं ने दिखाए करतब:इमाम बाड़े से चौपड़ बाजार तक निकला ताजिया
श्रीमाधोपुर में मोहर्रम का जुलूस में युवाओं ने दिखाए करतब:इमाम बाड़े से चौपड़ बाजार तक निकला ताजिया

श्रीमाधोपुर : श्रीमाधोपुर में रविवार को मोहर्रम पर ताजिया का जुलूस निकाला गया। जुलूस इमाम बाड़े से शुरू होकर गोशाला बाजार और खंडेला बाजार होते हुए दोपहर में चौपड़ बाजार पहुंचा। जुलूस में ढोल-ताशे के साथ मातमी धुनें बजाई गईं। युवकों ने ग्रुप बनाकर विभिन्न करतब प्रस्तुत किए। मुस्लिम समाज के लोगों ने हजरत इमाम हुसैन और उनके साथियों की शहादत को याद किया। कार्यक्रम में छबील लगाकर लोगों को शर्बत वितरित किया गया।

श्रद्धालुओं ने फातिहा पढ़कर इबादत की। उन्होंने कर्बला में हजरत इमाम हुसैन की शहादत और उनके द्वारा इंसानियत के लिए किए गए बलिदान को याद किया। शाम को ताजिया को कर्बला में दफनाया गया।

कार्यक्रम में थानाधिकारी विजय सिंह, नवीन हुसैन, गुलफाम हुसैन, याकूब कुरैशी, जाकिर कुरैशी, हनीश कुरैशी, रमजान कुरैशी, आमिर कुरैशी, उमरदीन, सोहेल कुरैशी, शब्बीर लुहार, इमामुद्दीन और फखरुद्दीन सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
देखें जुलूस से जुड़े PHOTOS



