नैंसी गुप्ता ने प्रतिष्ठित चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) की परीक्षा उत्तीर्ण कर क्षेत्र का नाम किया रोशन
नैंसी गुप्ता ने प्रतिष्ठित चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) की परीक्षा उत्तीर्ण कर क्षेत्र का नाम किया रोशन

खेतड़ी : खेतड़ी कस्बे की होनहार बेटी नैंसी गुप्ता ने प्रतिष्ठित चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) की परीक्षा उत्तीर्ण कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। नैंसी के सीए बनने की खबर मिलते ही परिवार, रिश्तेदारों और आसपास के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई। नैंसी खेतड़ी निवासी दिनेश झुंझुनूंवाला की सुपुत्री हैं। उन्होंने जयपुर से सीए की कोचिंग प्राप्त की और घर पर भी पूरी मेहनत और लगन से अध्ययन कर यह मुकाम हासिल किया। नैंसी ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी दादी मां को दिया है, जिनका आशीर्वाद व मार्गदर्शन उन्हें हमेशा प्रेरित करता रहा। परिवार के चाचा व अग्रवाल समाज के महामंत्री प्रदीप झुंझुनूंवाला ने बताया कि नैंसी ने कठिन परिश्रम और सकारात्मक सोच के बल पर यह सफलता पाई है। उनकी इस उपलब्धि पर अग्रवाल समाज सहित क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने शुभकामनाएं दी हैं। खेतड़ी नगर पालिका अध्यक्ष गीता देवी, अग्रवाल समाज अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी, पूर्व अध्यक्ष विजेश शाह, पार्षद अरुण, व्यापार मंडल अध्यक्ष नवल पारीक, सुधीर गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष सीताराम वर्मा, राजू चौधरी, श्यामजी कांकरिया, अशोक हाकम, कैलाश गर्ग, अनिल परीवाला, पीएमओ डॉ. अक्षय शर्मा सहित अनेक लोगों ने नैंसी को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं। नैंसी की इस कामयाबी ने न सिर्फ उनके परिवार बल्कि पूरे खेतड़ी क्षेत्र को गौरवांवित किया है। उनकी यह सफलता नई पीढ़ी के युवाओं, खासकर बेटियों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी।