डॉ महेश चौधरी ने दिया मानवता का परिचय बचाई बेसहारा बेजुबान की जान
डॉ महेश चौधरी ने दिया मानवता का परिचय बचाई बेसहारा बेजुबान की जान
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : झुंझुनूं के रोड़ नंबर 3 पर सूर्य विहार कॉलोनी के मोड़ पर एक बेजुबान डॉगी घायल अवस्था में पड़ा था, डॉ महेश चौधरी पशु चिकित्सक संघ जिला अध्यक्ष ने उस को देखा ड्यूटी से आते समय व घर आकर आवश्यक दवाइया व ठंडे पानी की केन लेकर घटना स्थल पर पहुंचे। डॉ अरुणा सिहाग ने डॉगी को आवश्यक इंजेक्शन दिया व उस पर ठंडे पानी का छिड़काव किया क्यो की उस बेजुबान का हिट स्टॉक के कारण 109:2 डिग्री सेल्सियस तापमान दिखा रहा था उस का इलाज किया व शेल्टर हाउस ले जाने के लिए डॉ अनिल खिचड़ को बुलाया।