[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

कुएं में गिरने से किसान की मौत:मोटर चलाते समय पैर फिसला, चार घंटे की मशक्कत के बाद निकाला जा सका शव


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

कुएं में गिरने से किसान की मौत:मोटर चलाते समय पैर फिसला, चार घंटे की मशक्कत के बाद निकाला जा सका शव

कुएं में गिरने से किसान की मौत:मोटर चलाते समय पैर फिसला, चार घंटे की मशक्कत के बाद निकाला जा सका शव

खेतड़ी : मेहाडा थाना क्षेत्र बाडलवास स्थित ढाणी बेरातलावाली मे कुएं में गिरने से एक बुजुर्ग की मौत होड़ी गई। घटना की सूचना पर प्रशासन ने ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद बुजुर्ग को बाहर निकाला। थानाधिकारी भजनाराम ने बताया कि ढाणी बेरातलावाली निवासी रामवतार (60) पुत्र मंगलाराम कुएं की मोटर चलाने के लिए गया था।

मृतक रामवतार (60)

जब वह मोटर चलाने लगा तो उसका पैर फिसल गया, जिससे वह कुएं में गिर गया। ग्रामीणों की सूचना पर मेहाडा थानाधीकारी भजनाराम मय जाब्ता मौके पर पहुंचे तथा कुएं से निकालने का कार्य शुरू करवाया। हादसे की सुचना मिलते ही खेतडी तहसीलदार सुनील कुमार, नायब तहसीलदार बबाई विजय कुमार, जलदाय विभाग एइएन बबाई रजत शर्मा भी मौके पर पहुंचे।

कुएं में पानी अधिक होने के कारण उसे तुरंत नहीं निकाला जा सका। जिस पर प्रशासन ने कुएं का पानी निकालने के लिए चार मोटर लगाई गई। इस दौरान काफी मशक्कत के बाद कुएं का पानी कम होने के बाद देर शाम को रामवतार के शव को बाहर निकाल कर खेतड़ी के राजकीय उप जिला अस्पताल में पहुंचाया गया। इस दौरान पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। मृतक के चार बेटी व एक बेटा है। जिनमे दो बेटियों न्यूज बेतही न्यूज चे की शादी हो चुकी है वही दो बेट और बेटा अभी अविवाहित है।  थानाधिकारी ने बताया कि परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles