अवैध शराब तस्करी के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार:4 लाख की 20 कार्टून देसी शराब बरामद, हनुमानगढ़ से सरदारशहर ला रहे थे
अवैध शराब तस्करी के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार:4 लाख की 20 कार्टून देसी शराब बरामद, हनुमानगढ़ से सरदारशहर ला रहे थे

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रुस्तम अली खान
सरदारशहर : सरदारशहर में भानीपुरा पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के मामले में कार्रवाई की। पुलिस ने मेगा हाईवे पर शुक्रवार को नाकाबंदी के दौरान एक कार से 4 लाख रुपए की अवैध देसी शराब जब्त की है। थानाधिकारी रायसिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम 4 जुलाई की मध्यरात्रि को थाने के सामने मेगा हाईवे पर गश्त कर रही थी। इस दौरान हनुमानगढ़ की तरफ से आ रही एक कार को रोककर तलाशी ली गई। कार में देशी शराब ढोला मारू के 20 कार्टून बरामद हुए। पुलिस पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने अपनी पहचान हनुमानगढ़ जंक्शन के जोड़किया निवासी मदन पुत्र लक्ष्मणराम गुंसाई और रोहिताश कुमार पुत्र भागीरथ गुसांई के रूप में बताई। पुलिस ने दोनों तस्करों को राजस्थान आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया है।