[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नहर को लेकर किसानों का धरना 551 दिन से जारी:किसान बोले- जब तक शेखावाटी में पानी नहीं आएगा, आंदोलन नहीं रुकेगा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

नहर को लेकर किसानों का धरना 551 दिन से जारी:किसान बोले- जब तक शेखावाटी में पानी नहीं आएगा, आंदोलन नहीं रुकेगा

नहर को लेकर किसानों का धरना 551 दिन से जारी:किसान बोले- जब तक शेखावाटी में पानी नहीं आएगा, आंदोलन नहीं रुकेगा

चिड़ावा : चिड़ावा-सिंघाना सड़क मार्ग के लालचौक बस स्टैंड पर किसान सभा के बैनर तले नहर की मांग को लेकर धरना जारी है। जिला उपाध्यक्ष बजरंग लाल की अध्यक्षता में 551वें दिन भी किसानों का प्रदर्शन चल रहा है। महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्षा सुनीता साईं पंवार क्रमिक अनशन पर बैठी हैं। नहर आंदोलन के प्रवक्ता विजेन्द्र शास्त्री ने किसानों से मजबूत इरादों के साथ डटे रहने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सरकार इस बार अपने वादों से उन्हें नहीं भरमा सकती। शास्त्री ने बताया कि यह केवल शेखावाटी की मांग नहीं है, बल्कि यहां के जीवन की मूल आवश्यकता है।

शास्त्री ने कहा कि आजादी के बाद से नहर को लेकर कई बार छलावा हुआ है। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस बार वे सरकार को ऐसा मौका नहीं देंगे। किसानों का नारा है ‘नहर दो और शांति लो’। उन्नीस महीनों से चल रहे शांतिपूर्ण आंदोलन की मांग मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री और उपराष्ट्रपति तक पहुंचाई गई है। इसके परिणामस्वरूप हरियाणा और राजस्थान सरकारों को नहर का सर्वे कार्य शुरू करना पड़ा है। किसान नेताओं का कहना है कि जब तक पानी का प्रवेश सुनिश्चित नहीं होगा, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। धरने में मिन्टू, महेंद्र सांतडिया, मनरुप चाहर किढवाना, रामसिंह यादव कलगांव, रोहिताश कुमावत किढवाना, रणजीत झाझडिया पिचानवां, अभिषेक, रामकुमार सैनी, विजेंद्र शास्त्री, बजरंग और सुनिता समेत कई किसान मौजूद रहे।

Related Articles