बालिका शिक्षा पर दिया जोर:सादुलपुर में स्कूली बच्चों का किया सम्मान, वक्ताओं ने कहा- छात्रों को मिलेगी आगे बढ़ने की प्रेरणा
बालिका शिक्षा पर दिया जोर:सादुलपुर में स्कूली बच्चों का किया सम्मान, वक्ताओं ने कहा- छात्रों को मिलेगी आगे बढ़ने की प्रेरणा

सादुलपुर : राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, न्यांगल बड़ी में 5 जुलाई को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कक्षा 5, 8, 10 और 12 के सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। इस मौके वक्ताओं ने कहा कि इससे बच्चों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा मिलेगी। समारोह की अध्यक्षता सतवीर ने की। समाजसेवी श्री राजकरण कस्वाँ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में ग्रामवासी, मातृशक्ति और अभिभावक भी मौजूद थे।
प्राचार्य अनिता चौधरी और स्टाफ सदस्यों ने पुष्प-गुच्छ से अतिथियों का स्वागत किया। सम्मानित होने वाले छात्रों में कक्षा 12 से करीना, सोनिया, सुमित और पूजा शामिल थे। कक्षा 10 से श्रुति, कक्षा 8 से रेणु तथा कक्षा 5 से संध्या, हिमांशु और रिंकू को सम्मानित किया गया।
प्राचार्य ने छात्रों को शिक्षा के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि शिक्षा एक ऐसा अस्त्र है जिससे जीवन को उन्नत किया जा सकता है। अतिथियों ने प्रतिभावान छात्रों के लिए नकद पुरस्कार की घोषणा की। स्टाफ सदस्य रामनिवास ने छात्रों को चांदी के सिक्के देने की घोषणा की। कार्यक्रम का संचालन मुकेश कुमार ने किया। विद्यालय परिवार और SDMC सदस्यों ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया।