चेक बाउंस मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार:11 साल से फरार था आरोपी, लगातार ठिकाने बदल रहा था
चेक बाउंस मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार:11 साल से फरार था आरोपी, लगातार ठिकाने बदल रहा था

चूरू : चूरू स्पेशल पुलिस ने चेक बाउंस मामले में लंबे समय से फरार चल रहे तीन स्थायी वारंटी आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें ओमप्रकाश जाट (37), रोहिताश जाट (54) और विजय कुमार बणजारा (45) शामिल हैं। गिरफ्तार आरोपी विजय कुमार बणजारा पिछले 11 वर्षों से फरार था और लगातार ठिकाने बदल रहा था।
पुलिस अधीक्षक जय यादव के निर्देश पर हेड कॉन्स्टेबल संजय कुमार बसेरा की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है। टीम अब तक 200 से अधिक स्थायी वारंटी आरोपियों को पकड़कर न्यायालय में पेश कर चुकी है।
हेड कांस्टेबल बसेरा ने बताया कि पुलिस के इस अभियान का सकारात्मक असर दिख रहा है। कई आरोपी अब समझौता कर न्यायालय में राजीनामा पेश कर रहे हैं। अब तक ऐसे पांच मामलों में सुलह हो चुकी है। स्पेशल टीम की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।