सुजानगढ़ में स्कॉर्पियो से चोरी हुआ बैग मिला:डॉक्यूमेंट, चेक बुक और एटीएम सुरक्षित मिले, युवक को दिया 21 हजार का इनाम
सुजानगढ़ में स्कॉर्पियो से चोरी हुआ बैग मिला:डॉक्यूमेंट, चेक बुक और एटीएम सुरक्षित मिले, युवक को दिया 21 हजार का इनाम

सुजानगढ़ : सुजानगढ़ में स्कॉ्र्पियो से चोरी हुए बैग को पुलिस और स्वयंसेवी संगठनों के सोशल मीडिया अभियान की मदद से बरामद कर लिया गया। बैग में रखे सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज सुरक्षित मिले। हालांकि, नगद राशि बरामद नहीं हुई। पाबोलाव बालाजी मंदिर के पास विकास स्वामी को यह बैग मिला। उन्होंने तुरंत पुलिस और हारे का सहारा संगठन के संयोजक श्याम स्वर्णकार को सूचित किया। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर बैग को बरामद किया।
एडिशनल एसपी दिनेश कुमार और डीएसपी दरजाराम की मौजूदगी में शनिवार को डीएसपी कार्यालय में बैग का पीड़ित को सौंपा गया। बैग में पीड़ित लिछमणदास की हिसाब किताब की बुक, चेक बुक और एटीएम कार्ड सुरक्षित मिले। पीड़ित ने पहले की गई घोषणा के अनुसार ईमानदारी दिखाने वाले विकास स्वामी को 21 हजार रुपये का इनाम दिया। लिछमणदास ने एएसपी दिनेश कुमार, डीएसपी दरजाराम और पूरी पुलिस टीम का आभार व्यक्त किया।