राजकीय बालिका स्कूल में प्रवेशोत्सव:71 छात्राओं को मिला गार्गी पुरस्कार, 5 को स्कूटी और 13 को मिला लैपटॉप
राजकीय बालिका स्कूल में प्रवेशोत्सव:71 छात्राओं को मिला गार्गी पुरस्कार, 5 को स्कूटी और 13 को मिला लैपटॉप

रींगस : रींगस के हॉस्पिटल चौराहे स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक स्कूल में शनिवार को प्रवेशोत्सव मनाया गया। समारोह में नई छात्राओं का स्वागत किया गया और प्रतिभावान छात्राओं को सम्मानित किया गया। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा में विज्ञान संकाय से तहसील टॉपर ज्योति बावलियां और कला संकाय से कशिश शर्मा रहीं। कक्षा 10 में पलक लील ने टॉप किया। इन सभी को फूलमालाएं और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।
प्रधानाचार्य निर्मल मान ने विद्यालय की उपलब्धियां बताईं। संस्थान की 71 छात्राओं को गार्गी पुरस्कार मिला है। 5 छात्राओं को स्कूटी और 13 को लैपटॉप दिए गए। एक छात्रा का एनएमएमएस छात्रवृत्ति परीक्षा के लिए चयन हुआ है। कार्यक्रम में स्वतंत्रता सेनानी कालीदास स्वामी मुख्य अतिथि रहे। सेवानिवृत्त पुलिस उप अधीक्षक और वरिष्ठ जन सेवा समिति अध्यक्ष पेमाराम चौधरी विशिष्ट अतिथि थे। पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष बोदूराम कुमावत ने भी शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला।
समारोह के बाद विजयोत्सव और प्रवेशोत्सव रैली निकाली गई। टॉपर छात्राओं को खुली जीप में बैठाया गया। डीजे की धुन पर रैली निकली। कई स्थानों पर पुष्प वर्षा से रैली का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में एसडीएमसी सचिव रणवीर सिंह खर्रा, अमित जाटावत, वंदना शर्मा, छात्राएं, अभिभावक, स्टाफ और क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।