सीकर में 21 साल की युवती से गैंगरेप:पीड़िता के भाई को झूठे केस में फंसाने की धमकी दी, ब्लैकमेल किया
सीकर में 21 साल की युवती से गैंगरेप:पीड़िता के भाई को झूठे केस में फंसाने की धमकी दी, ब्लैकमेल किया
सीकर : सीकर में 21 साल की युवती से गैंगरेप का मामला सामने आया है। आरोपी ने चोरी-छिपे युवती के फोटो-वीडियो बनाए। इसके बाद अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर रेप किया। आरोपी करीब एक साल से पीड़िता को परेशान कर रहे थे। युवती के भाई को भी जान से मारने और एससी-एसटी एक्ट में फंसाने की धमकी दी। अब पुलिस में नामजद मामला दर्ज करवाया है।
कैफे पर चाय पिलाकर बेहोश किया
युवती ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया- जब वह पढ़ने जाती थी। तब बस में अमित कड़वासरा नाम का लड़का उसके छेड़छाड़ करने लगा। चोरी-छिपे वीडियो रिकॉर्ड कर लिया। इसके बाद न जाने किस तरह मेरे मोबाइल नंबर लेकर धमकी देने लगा। कहने लगा कि उसके पास फोटो और वीडियो है। वह सोशल मीडिया पर डालकर समाज में उसे बदनाम कर देगा।
नवंबर 2024 में युवक ने फोटो-वीडियो डिलीट करने का झांसा देकर युवती को चाय पीने बुलाया। कैफे में चाय पीने के बाद युवती को होश नहीं आया। इसका फायदा उठाकर युवक ने रेप किया और उसके फोटो-वीडियो रिकॉर्ड कर लिए। इसके बाद ब्लैकमेल कर बार-बार रेप करने लगा।
पीड़िता के भाई को मारने की धमकी दी
हाल में पिछले महीने भी युवक और उसके साथी आशीष व अंकित ब्लैकमेल कर कैफे पर लेकर गए। इसके बाद तीनों ने रेप किया। किसी को बताने पर मेरे भाई को जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता ने बताया- करीब 6 दिन पहले आरोपी अंकित अपने दोस्तों को मेरे बारे में बता रहा था। ये बात मेरे भाई ने सुन ली। मेरे भाई ने आरोपी युवक से उसका मोबाइल छीन लिया। तब अंकित ने धमकी भी दी कि यदि अमित को हाथ लगाया तो सिर फोड़कर एससी एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज करवा दूंगा। भाई घर आया, तब उसे आपबीती बताई।