[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

आज शाम को इमामबाड़े से बाहर निकलेंगे ताजिये


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
इस्लामपुरझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

आज शाम को इमामबाड़े से बाहर निकलेंगे ताजिये

मोहल्ला अफगानान में होगा शहीदाने कर्बला का जिक्र, अकीदतमंद दो दिन रखेंगे रोजा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल

इस्लामपुर : शनिवार को असर की नमाज के बाद ताजियों को इमामबाड़े से बाहर निकाल जाएगा। मगरिब की नमाज के बाद मुहर्रम वाले चौक में ताजियों की बैठक लगेगी जहां पर मेहंदी की रस्म अदा की जाएगी। खीर, रोट, चूरमा व हलवा सहित विभिन्न पकवानों पर नियाज लगाकर तबर्रुक तकसीम किया जाएगा। ईशा की नमाज के बाद ताजियों को बैठक से उठाया जाएगा। ढोल ताशों की मातमी धुनों के साथ रातभर मुख्य मार्गों से जुलूस निकाला जाएगा। अल सुबह मुहर्रम वाले चौक में पहुंचकर जुलूस संपन्न होगा जहां पर फिर से नजरो-नियाज लगाई जाएगी। रविवार सुबह 10 बजे फिर से ताजियों का जुलूस शुरू होगा जो कस्बे के मुख्य मार्ग से होता हुआ देश शाम को सिल्ला वाले चौक में पहुंचेगा जहां से ताजियों को मैदाने कर्बला की तरफ रवाना किया जाएगा। कर्बला पहुंचकर ताजियों को सुपुर्दे खाक किया जाएगा। मोहल्ला अफगानान में शनिवार रात को आलिमों की ओर से शहीदाने कर्बला का जिक्र किया जाएगा। हदीसों में आशूरा के रोजे की बड़ी फजीलत बयान की गई है जिसके चलते अकीदतमंदों की ओर से दो दिन रोजा भी रखा जाएगा।

Related Articles