परिवार को कमरे में बंद लाखों की चोरी:सोने-चांदी के जेवरात व कैश ले उड़े चोर, सो रहे परिवार को नहीं लगी भनक
परिवार को कमरे में बंद लाखों की चोरी:सोने-चांदी के जेवरात व कैश ले उड़े चोर, सो रहे परिवार को नहीं लगी भनक

खाटूश्यामजी : सीकर के खाटूश्यामजी थाना क्षेत्र में चोरों ने एक घर को निशाना बनाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। नांगल कुमावतान निवासी दीपक कुमावत के मकान में देर रात चोरों ने धावा बोला और परिवार को कमरे में बंद कर लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवरात व कैश चोरी कर ले गए। चोरों ने वारदात को इतनी सावधानी से अंजाम दिया कि परिवार को सुबह जागने पर ही चोरी का पता चला।

पुलिस को दी गई शिकायत में दीपक कुमावत ने बताया कि चोर उनके घर से एक सोने का मंगलसूत्र, एक सोने का मादलिया, चार जोड़ी पाजेब, एक सोने का कांटा, 7 हजार के कपड़े और 8 हजार कैश ले गए। चोरी किए गए जेवरात की कीमत करीब 3 लाख रुपए बताई गई है।
चोरों ने चोरी से पहले परिवार को कमरे में बंद कर दिया और बाहर से कुंडी लगा दी, ताकि कोई बाहर न आ सके। इसके बाद चोर आराम से लूटपाट कर फरार हो गए। सुबह परिवार के जागने पर घटना का खुलासा हुआ, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही खाटूश्यामजी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। मामले की जांच हेड कांस्टेबल मदनलाल को सौंपी गई है। पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी है और आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।