[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चूरू में एक ही नंबर की दो बसें पकड़ी:2018 से टैक्स बकाया, 15 लाख की पेनल्टी; फिटनेस और बीमा भी नहीं


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

चूरू में एक ही नंबर की दो बसें पकड़ी:2018 से टैक्स बकाया, 15 लाख की पेनल्टी; फिटनेस और बीमा भी नहीं

चूरू में एक ही नंबर की दो बसें पकड़ी:2018 से टैक्स बकाया, 15 लाख की पेनल्टी; फिटनेस और बीमा भी नहीं

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

चूरू : चूरू डीटीओ इंस्पेक्टर रोबिन सिंह ने शुक्रवार को चूरू-सरदारशहर रूट पर बड़ी कार्रवाई की। उन्होंने एक ही नंबर से चल रही दो बसों को पकड़कर सीज कर दिया। दोनों बसों पर आरजे 10 पीए 2960 नंबर लगा हुआ था। जांच में पता चला कि दूसरी बस का असली नंबर आरजे 10पीए 6063 है। इस बस की आरसी सस्पेंड है और यह चोरी की या कबाड़ से खरीदी गई हो सकती है।

बसों का 2018 से टैक्स बकाया चल रहा है।
बसों का 2018 से टैक्स बकाया चल रहा है।

इंस्पेक्टर के अनुसार, इन बसों का 2018 से टैक्स बकाया चल रहा है। इनकी फिटनेस, बीमा और परमिट भी समाप्त हो चुके हैं। दोनों बसों पर करीब 15 लाख रुपए की पेनल्टी बकाया है।

डीटीओ इंस्पेक्टर को काफी समय से शिकायतें मिल रही थीं कि चूरू-सरदारशहर रूट पर एक ही नंबर की दो बसें चल रही हैं। कार्रवाई के बाद दोनों बसों को चूरू डीटीओ ऑफिस में खड़ा करवा दिया गया है। यह रोबिन सिंह की चौथी ऐसी कार्रवाई है, जिसमें एक ही नंबर से चलने वाली बसें पकड़ी गई हैं।

Related Articles