साइबर अपराध मामले में ई-मित्र संचालक गिरफ्तार:बैंक खाते के दुरुपयोग का आरोप, सरदारशहर पुलिस की कार्रवाई
साइबर अपराध मामले में ई-मित्र संचालक गिरफ्तार:बैंक खाते के दुरुपयोग का आरोप, सरदारशहर पुलिस की कार्रवाई

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रुस्तम अली खान
सरदारशहर : सरदारशहर पुलिस ने एक ई-मित्र संचालक को गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव के अनुसार, पुलिस मुख्यालय की साइबर ब्रांच के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। थानाधिकारी सरदारशहर मदनलाल बिश्नोई के निर्देशन में साइबर डेस्क प्रभारी रामचन्द्र ने संदिग्ध बैंक खातों के खिलाफ कार्रवाई की। जांच के बाद भजनलाल (28) को गिरफ्तार किया गया। वह भाटवाला थाना भानीपुरा का रहने वाला है और रेलवे स्टेशन सरदारशहर पर ई-मित्र संचालक है। पूछताछ में पता चला कि उसका बैंक खाता साइबर अपराधों में प्रयोग किया जा रहा था। पुलिस ने नागरिकों को सावधान किया है कि वे लालच में आकर अपना बैंक खाता, एटीएम, चेकबुक या सिम कार्ड किसी और को न दें। ऐसा करने पर खाता साइबर अपराध में इस्तेमाल हो सकता है।