सरदारशहर में किसानों से मिले आदूराम न्यौल:बोले-किसानों के साथ वादाखिलाफी बंद करे सरकार, झूठी घोषणाओं से मिला धोखा
सरदारशहर में किसानों से मिले आदूराम न्यौल:बोले-किसानों के साथ वादाखिलाफी बंद करे सरकार, झूठी घोषणाओं से मिला धोखा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रुस्तम अली खान
सरदारशहर : अखिल राजस्थान किसान-मजदूर कर्मचारी संयुक्त महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष आदूराम न्यौल ने सरदारशहर के मेलूसर बीकान, नैणासर, उड़सर लाडेरा सहित कई गांवों में किसानों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकारों की उपेक्षा से किसान आत्महत्या के लिए मजबूर हो रहे हैं। न्यौल ने कहा-मोदी सरकार की किसान योजनाएं सिर्फ कागजों तक सीमित हैं। बारिश की कमी से किसान परेशान हैं। सरकार की झूठी घोषणाओं से किसानों को धोखा मिल रहा है।
न्यौल ने आरोप लगाया-सरकार ने अरबपति उद्योगपतियों का कर्ज माफ किया। मगर चुनावी वादे के बावजूद किसानों का कर्ज माफ नहीं किया। इससे देशभर के किसान नाराज हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजकर किसानों के साथ वादाखिलाफी बंद करने की मांग की है। साथ ही चेतावनी दी कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो किसान एकजुट होकर सरकार का सफाया कर देंगे। इस मौके पर राजूराम कस्वां, दाताराम भाम्भू, हरिराम पूनिया समेत कई किसानों ने ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।