[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

फतेहपुर में मोहर्रम से पहले निकला अलमसदा का जुलूस:ढोल-ताशे की धुन पर निकला जुलूस, शाम तक चला धार्मिक कार्यक्रम


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़फतेहपुरराजस्थानराज्यसीकर

फतेहपुर में मोहर्रम से पहले निकला अलमसदा का जुलूस:ढोल-ताशे की धुन पर निकला जुलूस, शाम तक चला धार्मिक कार्यक्रम

फतेहपुर में मोहर्रम से पहले निकला अलमसदा का जुलूस:ढोल-ताशे की धुन पर निकला जुलूस, शाम तक चला धार्मिक कार्यक्रम

फतेहपुर : फतेहपुर के मोहर्रम से पूर्व गुरुवार को अलमसदा का विशाल जुलूस निकाला गया। जुलूस सुबह 10 बजे पीर का रोजा से शुरू हुआ। पीर अमजद साहब ने जुलूस का नेतृत्व किया। जुलूस मोहल्ला लोहारान से शुरू होकर चमड़ियां चक्की पहुंचा। इसके बाद मोहल्ला तेलियान मंडावा रोड होते हुए मोहल्ला इलाही तक गया। इसके बाद साइन बाजार, क्षत्रिया बस स्टैंड और आसाराम जी के मंदिर से होकर सिकरिया चौरस्ता तक पहुंचा। जुलूस का समापन मोदी हॉस्पिटल के सामने देर शाम हुआ। जुलूस के दौरान लोगों ने जगह-जगह ठंडा जल, छबील और शरबत की व्यवस्था की। स्थानीय लोगों ने पीर अमजद साहब का माल्यार्पण कर स्वागत और सम्मान किया। पूरे कार्यक्रम के दौरान पुलिस और प्रशासन की टीम मौजूद रही और सुरक्षा व्यवस्था का ध्यान रखा।

Related Articles