चूरू पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन प्रेषित कर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई करने की मांग की
चूरू पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन प्रेषित कर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई करने की मांग की

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय पर सर्व समाज के प्रतिनिधिमंडल ने जिला पुलिस अधीक्षक चूरू को ज्ञापन प्रेषित कर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों के विरुद्ध सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की। ज्ञापन के माध्यम से पुलिस अधीक्षक चूरू को अवगत करवाया कि 26जुन.2025 को चूरू के वार्ड संख्या 53 स्थित मोहल्ला लुहारान से बारात चूरू से सरदारशहर के लिये रवाना हुई थी। सरदारशहर पहुंचने से पूर्व बारात में शामिल एक स्कॉर्पियों गाय को बचाने से हुए दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। जिसमें दो युवाओ की दर्दनाक मौत हो गयी तथा अन्य 4 युवा गम्भीर घायल हो गये, इस दुखःद घटना के लिये दिनेश कुमावत ने सोशल मिडिया एकाउण्ट पर पोस्ट लगाकर इस दुखःद घटना के संबंध में गहरी संवेदना प्रकट की उसी पोस्ट के कॉमेन्टस में आकर आध्यात्मिक स्वास्थ्य संगठन नाम से एक फेसबुक आई.डी से इस दुखद घटना के संबंध में एक आपत्तिजनक कॉमेंट कर शांति एवं कानून व्यवस्था को भंग करने का कार्य किया है।
इस सम्बंध में 27 जुन 2025 को एक प्रार्थना पत्र पुलिस थाना कोतवाली चूरू में दिया था, लेकिन अभी कोई कार्यवाही नहीं की गयी, सर्व समाज में रोष व्याप्त है सर्व समाज के लोग इस घटना को बहुत ही दुःखद मानते है, यदि उक्त आपत्तिजनक कमेंट करने वाले व्यक्ति के विरूद्ध पुलिस कार्यवाही नहीं की गयी तो सर्वसमाज की ओर से बडा विरोध प्रदर्शन किया जावेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी।
ज्ञापन प्रेषित करने वालों में एडवोकेट सद्दाम हुसैन, सोयल खान डीके, मुस्ताक लुहार, जाफर लुहार, अय्यूब लुहार, मोबद्दीन लुहार, अज्जू लुहार, फारूक लुहार, अख्तर लुहार, सिद्धार्थ सोनी, मुकेश, रूस्तम लुहार, सुनील, खलिल, अरविंद, सलाउद्दीन, सलीम, असलम, अशरफ, साजिद, आरिफ, यकीन, असलम, मकसूद, तालीम, मुबारिक, शोयब, मुस्लिम, जमील, जुल्फिकार, वाजिद, सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे।