नेपाल में नायक समाज के छात्र गजेंद्र व वरुण ने रजत पदक एवं कांस्य पदक जीता
नेपाल में नायक समाज के छात्र गजेंद्र व वरुण ने रजत पदक एवं कांस्य पदक जीता

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय पर नेपाल में आयोजित आठवीं एशिया कप ओपन इंटरनेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2025 में नायक समाज के खिलाड़ियों ने रचा इतिहास प्रतियोगिता में पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय चूरू के छात्र गजेंद्र जाखटिंया व वरुण जाखटिंया ने रजत पदक एवं कांस्य पदक जीते । पोखरा नेपाल से टीम चूरू पहुंचने पर विभिन्न संगठनों ने विजेता खिलाड़ियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया ।राजस्थान नायक समाज संयुक्त समिति जिला इकाई चूरू के जिला अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद नायक ने सभी को फूल माला एवं मिठाई खिलाकर चुरु आगमन पर स्वागत किया।