कवि हरीश हिंदुस्तानी को मिला श्याम ज्वालामुखी साहित्य सम्मान 2025
मुंबई में आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में हुआ सम्मान

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
मुंबई : मीरा-भायंदर नागरिक संस्था के 36वें वार्षिक उत्सव व सम्मान समारोह में आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में नवलगढ़ के प्रसिद्ध हास्य-व्यंग्य कवि हरीश हिंदुस्तानी को दिवंगत सुविख्यात हास्य कवि श्याम ज्वालामुखी साहित्य सम्मान 2025 से सम्मानित किया गया। यह सम्मान पूर्व में पद्मश्री सुरेंद्र शर्मा और आसकरण ‘अटल’ जैसे देश के शीर्षस्थ कवियों को मिल चुका है।
सम्मान समारोह में मुंबई भायंदर के विधायक नरेंद्र मेहता ने हरीश हिंदुस्तानी को शाल, श्रीफल, प्रतीक चिन्ह और ₹31,000 की सम्मान राशि का चेक प्रदान कर सम्मानित किया। इस दौरान संस्था के संस्थापक ओमप्रकाश कावड़िया, कार्यक्रम संयोजक गजेंद्र भंडारी, विधानसभा चुनाव प्रमुख एडवोकेट रवि व्यास, विशेष अतिथि महेश अग्रवाल, समाजसेवी नंदू पोद्दार व जनसेवक संदीप अग्रवाल मंच पर मौजूद रहे।
कार्यक्रम में देशभर से आए साहित्यकारों, फिल्मी हस्तियों, मारवाड़ी समाज के उद्योगपतियों और बड़ी संख्या में आमजन की उपस्थिति रही। नवलगढ़ से कैलाश चोटिया, सीकर से निर्मल माटोलिया, जयप्रकाश शाह, गोपाल महाराज सहित कई गणमान्यजन कार्यक्रम में शामिल हुए।
कवि सम्मेलन में आसकरण अटल, सुभाष काबरा, पूरण पंकज, अंतरराष्ट्रीय कवि गौरव शर्मा और हरीश हिंदुस्तानी ने हास्य-व्यंग्य से श्रोताओं को खूब गुदगुदाया।
हरीश हिंदुस्तानी को यह सम्मान मिलने पर भाजपा नेता राजेंद्र सिंह राठौड़, स्वायत्त शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा, गोविंद डोटासरा सहित अनेक साहित्यप्रेमियों व समाजसेवियों ने शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।